Home Tecnología Punjab National Bank का मालिक कौन है और PNB कहाँ का बैंक...

Punjab National Bank का मालिक कौन है और PNB कहाँ का बैंक है

183
0
punjab national bank ka malik kaun hai
punjab national bank ka malik kaun hai

चलिए आज इस पोस्ट में जानते है Punjab National Bank का मालिक कौन है और यह बैंक किस देश का बैंक है. इस बैंक के बारे में कभी तो आपने जरुर सुना होगा सबसे पहले आपको यह बता देती हूँ की पब्लिक सेक्टर का बैंक है और इसकी पुरे भारत में काफी ब्रांचेज है.

इस बैंक में आप अपना बचत खाता, चालू खाता और RD और FD जैसे सभी प्रकार के अकाउंट खुलवा सकते है और इस अकाउंट का इस्तेमाल अपनी सेविंग और बिज़नेस के लिए कर सकते है. देखा जाये तो यह स्टेट बैंक के बाद सबसे बड़ा बैंक है जिसे सभी बिज़नेसमेन और इस देश के आम नागरिक भी यूज़ करते है.

Punjab National Bank का मालिक कौन है

PNB बैंक की स्थापना Lala Lajpat Rai और Dyal Singh Majithia ने 19 मई 1894 में की थी. यह भारत का पब्लिक सेक्टर बैंक है. लाला लाजपत राय एक पॉलिटिशियन थे जिनका जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब के Dhudike गाँव में हुआ था. और इनका देहान्त 17 नवम्बर 1928 को लाहौर पाकिस्थान में हुआ था.

इस बैंक की स्थपाना में दुसरे व्यक्ति दयाल सिंह मजीठिया थे जिनका का जन्म 1848 को वाराणसी भारत में हुआ था. और इनका देहांत 1898 को लाहौर पाकिस्थान में हुआ था. इन्होंने Punjab National Bank के अलावा कई अन्य Organization की स्थापना भी की थी जिनका नाम Dyal Singh College, Delhi, Government Dyal Singh College और Royal club है.

पंजाब नेशनल बैंक किस देश का है

यह भारत का पब्लिक सेक्टर बैंक है. इसकी स्थापना 19 मई १८९4 को पाकिस्थान के लाहौर शहर से की गई थी. यह आजादी की कुछ साल पहले की बात है जब भारत और पाकिस्थान एक हुआ करता था. लेकिन अब यह भारत का पंजाब नेशनल बैंक है. इस बैंक के संस्थापक Lala Lajpat Rai और Dyal Singh Majithia भी भारतीय नागरिक माने जाते है.

PNB बैंक का सीईओ S. S. Mallikarjuna Rao है जिन्होंने 1 अक्टूबर 2019 को इस पद का कार्यभार संभाला था.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Punjab National Bank का मालिक कौन है और PNB किस देश का बैंक है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की आपका हैड क्वार्टर नई दिल्ली, भारत में है.

यह भी पढ़े:

Amazon का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here