चलिए जानते है Aakash Institute Owner कौन है और आकाश इंस्टीट्यूट कहाँ का है. जब स्टूडेंट को को कोई कॉम्पीटिशन क्लियर करना होता है तो वे एक ऐसे कोचिंग सेण्टर की तलाश करते है जहाँ अच्छे पढ़े लिखे स्टाफ हो और बेहतरीन एजुकेशन देने के लिए अलग अलग तकनीक का इस्तेमाल करते हो क्योंकि कुछ ऐसे तरीके होते है जिसकी वजह से स्टूडेंट के माइंड में वह सवाल जल्दी घुस जाते है.
इसी बीच अगर आकाश इंस्टीट्यूट की बात की जाये तो यह एक काफी अच्छा और बेहतरीन एजुकेशन देने वाला इंस्टीट्यूट है जहाँ देश और विदेश के काफी स्टूडेंट कोचिंग करने आते है. यहाँ स्पेशल मेडिकल और इंजीनियरिंग स्टूडेंट को पढ़ाया जाता है जिसका सक्सेस रेट काफी अच्छा है.
Contents
Aakash Institute Owner Name
आकाश इंस्टीट्यूट के मालिक बायजू कंपनी के फाउंडर Byju Raveendran है. परन्तु इस इंस्टीट्यूट की शुरुआत 1988 में J C Chaudhry द्वारा की गई थी उस समय यह एक छोटा सा कोचिंग सेण्टर था लेकिन उसी साल के रिजल्ट ने इसे काफी पॉपुलर बना दिया और आज इसके पुरे देश में करीब 190 से भी ज्यादा कोचिंग सेण्टर है जहाँ पर लाखों स्टूडेंट आते है और मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करते है.
जे सी चौधरी इस इंस्टीट्यूट के फाउंडर है लेकिन इसी साल आकाश इंस्टीट्यूट को 940 मिलियन डॉलर में बायजू कंपनी ने हासिल कर और अब इसकी ओनर शिप इस कंपनी के पास है. Aakash Institute काफी ग्रोविंग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट है इसी को देखते हुए बायजू कंपनी के फाउंडर ने पिछले साल इसे खरीदने का फैसला किया और फिर आते आते इस साल इसकी डील पक्की हो गई और आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड को बायजू ने अपनी सहायक कंपनी बना लिया है.
आकाश इंस्टीट्यूट से जुड़ी अन्य जानकारी
-
Aakash Institute start कब हुआ था?
इंस्टीट्यूट को 1988 में शुरू किया गया था.
-
आकाश इंस्टीट्यूट हैड ऑफिस कहाँ है?
इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है.
-
Aakash Institute ceo कौन है?
आकाश इंस्टीट्यूट के सीईओ Abhishek Maheshwari है जो 24 नवम्बर 2020 से इस पद का कार्यभार संभाल रहे है.
-
Aakash Institute owner net worth कितनी है?
आकाश इंस्टीट्यूट के ओनर की कुल नेट वर्थ करीब 3 बिलियन डॉलर है.
आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Aakash Institute Owner कौन है और यह कहाँ पर है. यह भारत का काफी पॉपुलर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट है जिसके पुरे भारत में दिल्ली और कोटा के अलावा 190 से भी ज्यादा शहरों में कोचिंग सेण्टर है.
यह भी पढ़े: