जानिए फुल सचाई Airtel की एक दिन की कमाई कितनी है

यह तो आप सब जानते ही होंगे की एयरटेल एक टेलिकॉम कंपनी है. और यह लोगों को एक दुसरे से बात करने या इन्टरनेट चलाने के लिए अपनी सर्विस प्रदान करती है. परन्तु बहुत से लोग एयरटेल की एक दिन की कमाई के बारे में जानना चाहते है. तो इस पोस्ट में आपको इससे सम्बधित बहुत सी जानकारी बताउंगी इसलिए इसे पूरा पढ़े.

आप से गुजारिस है की इसे पढ़ने के बाद अन्य लोगों तक भी इसे पहुंचाएं ताकि उनको भी इसके बारे में सिखने को मिले, जिओ के बाद इस समय एयरटेल का ही नंबर आता है. इसकी इन्टरनेट सर्विस की बात करें तो यह जिओ से भी आगे है क्योंकि इसकी इन्टरनेट स्पीड जिओ से काफी अच्छी मिलती है. जिओ सर्वर बहुत बार डाउन हो जाता है और इन्टरनेट स्पीड बिलकुल slow हो जाती है लेकिन एयरटेल में ऐसा बिलकुल नहीं होता है.

Airtel की एक दिन की कमाई

अगर इसकी की कमाई की बात करे तो एयरटेल एक दिन में 248.53 करोड़ रुपए कमाता है. जो की एक बहुत बड़ी अमाउंट होती है. एयरटेल की शुरुआत 7 जुलाई 1995 में सुनील भारती मित्तल द्वारा की गई थी.

इसकी सर्विस भारत के अलावा भी अन्य 18 देशो में प्रदान की जाती है. इस समय जिओ जरुर इसके टक्कर में है लेकिन जब इसकी शुरुआत हुई थी उस समय इसके मुकाबले में ऐसी कोई कंपनी नहीं थी जो एयरटेल का सामना कर सके.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Airtel की एक दिन की कमाई कितनी है. एयरटेल की शुरुआत नई दिल्ली, भारत से की गई है. जिसका मुख्यालय भी दिल्ली में है.

यह भी पढ़े:

Airtel का मालिक कौन हैं

Leave a Comment

error: Content is protected !!