Andhra Bank का मालिक कौन है यह किस देश का है

चलिए आज जानते है Andhra Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का है. बहुत साल पहले शुरू हुआ यह आन्ध्रा बैंक अब यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ मर्जर हो चूका है. हाँ यह 1 अप्रैल 2020 को Union Bank के साथ Merger हो गया था तब से इसकी बैंकिंग सेवाएं और नेटबैंकिंग जैसी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको यूनियन बैंक की वेबसाइट का यूज़ करना पड़ता है.

आन्ध्रा बैंक मिडिया साइज़ का बैंक है जो यह बैंक अब तक भारत में अपनी करीब 2900 ब्रांचे स्थापित कर चूका है. और यदि इसके बैंक एटीएम मशीन की बात करे तो भारत में इसकी करीब 3800 एटीएम मशीन लगी हुई है. Andhra Bank में आप चालू खाता और बचत खाता खुलवा सकते है और कस्टमर की डिमांड पर उसे क्रेडिट कार्ड और लोन जैसी सेवा का भी लाभ प्रदान करता है.

Andhra Bank का मालिक कौन है

आन्ध्रा बैंक के मालिक Bhogaraju Pattabhi Sitaramayya थे लेकिन बाद में यह बैंक पब्लिक बैंक बन गया और इस बैंक कुछ परसेंट शेयर सरकार के पास आ गया जिसके बाद यह एक पब्लिक सेक्टर बैंक बन गया जिसके बाद इसका मालिकाना हक़ सरकार के पास आ गया और पिछले साल 1 अप्रैल 2020 को यूनियन बैंक के साथ विलयन होने के बाद यह यूनियन बैंक का हिस्सा बन गया जो एक भारत सरकार का बैंक है.

इस बैंक के फाउंडर भोगाराजू पट्टाभि सीतारामय्या का जन्म 24 नवम्बर 1880 को Gundugolanu में हुआ था और इनका देहान्त 17 दिसम्बर 1959 को हैदराबाद, भारत में हुआ था. इन्होंने अपने जीवन में कुछ बुक्स भी लिखी थी जिसमे से एक The history of the Indian National Congress थी.

यह पॉलिटिशियन व्यक्ति थे जो इंडियन नेशनल कांग्रेस के आन्ध्रा प्रदेश के लीडर थे. इन्होंने अपनी पढाई Madras Christian College और Noble College, Machilipatnam से की थी.

Andhra Bank किस देश का है

यह भारत का पब्लिक सेक्टर बैंक है और इसके फाउंडर Bhogaraju Pattabhi Sitaramayya भी भारतीय नागरिक थे जिन्होंने 28 नवम्बर 1923 को Machilipatnam से शुरू किया था यह आन्ध्रा प्रदेश की एक सिटी है.

आन्ध्रा बैंक के सीईओ कौन है

इस बैंक के CEO J Packirisamy है जिन्होंने इस पद का कार्यभार 21 सितम्बर 2018 को संभाला था और तब से यह इस पद पर कार्य कर रहे है.

आशा करती हूँ की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Andhra Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का है. जानकारी के लिए बता दूँ इस बैंक का मुख्यालय Hyderabad में है. और यह यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ मर्ज हो चूका है.

यह भी पढ़े:

Yes Bank का मालिक कौन है

Canara Bank का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!