चलिए जानते है आज Axis Bank खुलने का टाइम और इस बैंक से जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में भी जाननें की कोशिश करेंगे जैसे ऐक्सिस बैंक लंच टाइम कब होगा और बैंक Holiday किस दिन होता है. इन सब की जानकारी निचे डिटेल में देखने को मिल जाएगी.
इसलिए आप से गुजारिस करती हूँ की इसे दुसरे लोगों को भी शेयर करे ताकि उनको कभी भी Axis Bank Open Today या बैंक कब खुलता है ऐसी जानकारी देखनी हो तो कभी भी किसी बैंक की जानकारी हमारी इस वेबसाइट में देख सकते है. यहाँ आपको सभी बैंक से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी.
Axis Bank खुलने का टाइम
ऐक्सिस बैंक का खुलने का टाइम सुबह 9:00 बजे है और यह शाम 4:00 बजे बंद कर दिया जाता है. इसके अलावा अन्य जानकारी आप निचे देख सकते है जहाँ आपको शनिवार की छुटी और लंच टाइम जैसी सारी जानकारी मिल जाएगी.
Axis Bank Working Day | Axis Bank Working Time |
सोमवार से शुक्रवार | 9:00 से 4:00 |
शनिवार ( 1st, 3rd और 5th ) | 9:00 से 4:00 |
हर महीने के 2nd और 4th शनिवार | Holiday ( अवकाश ) |
हर रविवार | Closed |
Axis Bank Lunch Time
बैंक का लंच टाइम दोपहर 1:00 बजे से 2:00 तक होता है. लेकिन कभी कभी इस टाइम में भी बैंक के कर्मचारी कार्य करते रहते है.
Axis Bank Lunch Timing | दोपहर 1:00 से दोपहर 2:00 |
आशा करती हूँ की आपको Axis Bank खुलने का टाइम पता चल गया होगा और इसमें मैंने Axis Bank Open Today और ऐक्सिस बैंक लंच टाइमिंग से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है.
यह भी पढ़े: