Big Bazaar का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

चलिए जानते है Big Bazaar का मालिक कौन है और बिग बाज़ार किस देश की कंपनी है. समय के साथ साथ घेरुलू खरीददारी के तौर तरीके भी बदलते जा रहे है जिसको देखकर बड़ी बड़ी कंपनियाँ अपने बिज़नेस में लोगों की डिमांड के अनुसार बदलाव करने की कोशिश करती है ताकि उनको ज्यादा से ज्यादा कस्टमर मिले, कुछ लोगों को ऑनलाइन खरीददारी पसंद है तो कुछ को सामान देखकर खरीदना अच्छा लगता है.

जिन लोगों को स्टोर पर जाकर सामान खरीदना पसंद है वे लोग बिग बाज़ार जैसे बड़े ब्राण्ड के स्टोर में जाते है और वहां से अपने जरुरत के सामान खरीद लेते है. इसके अलावा इनका ऑनलाइन स्टोर भी है जिनको स्टोर पर जाना ठीक नहीं लगता है वह ऑनलाइन खरीददारी भी कर सकते है.

बिग बाज़ार एक काफी बड़ी रिटेल कंपनी है जिसके बारे में लगभग सभी लोग जानते है क्योंकि हर बड़े शहर में इनका एक मॉल या स्टोर खरीददारी के लिए मिल जाता है जहाँ से कोई भी व्यक्ति जाकर अपने जरूरत के अनुसार सामान खरीद सकता है.

इस स्टोर में ग्रोसरी और घरेलु प्रोडक्ट जैसी सभी आइटम्स मिल जाते है आजकल लोग रिटेल स्टोर में जाना कम पसंद करते है तो उसके लिए इन्होंने अपना ऑनलाइन स्टोर भी बना रखा है जिसके जरिये ऑनलाइन आर्डर किया जा सकता है इसके बाद बिग बाज़ार का नजदीकी स्टोर आपके घर सामान की डिलीवरी कर देता है.

Big Bazaar का मालिक कौन है

बिग बाज़ार का मालिक किशोर बियानी है ये भारतीय बिसनेस मेन व्यक्ति है जिनका जन्म 9 अगस्त 1961 को मुंबई में हुआ था. ये एक फिल्म भी बना चुके है जिसका नाम “Na Tum Jaano Na Hum” है और ये फिल्म 10 मई 2002 को रिलीज़ की गई थी. इनकी पत्नी का नाम संगीता बियानी है.

बिग बाज़ार किस देश की कंपनी है

यह भारत की रिटेल कंपनी है जिसने अब अपना ऑनलाइन ई-कॉमर्स का बिज़नेस भी शुरू कर दिया है Big Bazaar की शुरुआत साल 2001 में की गई थी और अब तक यह कंपनी देश के अलग अलग शहरों में 295 से भी ज्यादा स्टोर ओपन कर चुकी है बिग बाज़ार रिटेल मार्किट में काफी बड़ी कंपनी है जो फ्यूचर ग्रुप के अंडर आती है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Big Bazaar का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है और इसके सीईओ किशोर बियानी है.

यह भी पढ़े:

MDH का मालिक कौन है

Walmart का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!