Central Bank Of India खुलने का टाइम या CBI Bank Open Today

चलिए जानते है आज का Central Bank Of India खुलने का टाइम और इसके साथ आपको यह भी पता चलेगा की CBI Bank Today Open रहेगा या बंद रहेगा और लंच किस टाइम होता है और शनिवार की छुटी कब होती है. इस बैंक से जुड़ी हर जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी.

आप से गुजारिस करती हूँ की इस जानकारी को दुसरे लोगों को भी भेजें ताकि जब भी उनकों किसी भी बैंक से सम्बधित डिटेल देखनी हो तो बिना कोई परेशानी के हमारी वेबसाइट पर देख सकता है.

इतना तो आपको पता ही होगा की यह एक सरकारी बैंक है और आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इसकी स्थापना 21 दिसम्बर 1911 में हुई थी. यह भारत का पुराना बैंक होने के साथ एक बड़े बैंक के की सूचि में भी आता है.

Central Bank Of India खुलने का टाइम

शहर और महानगर शहरी इलाकों में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के खुलने का टाइम सुबह ९:45 बजे है और इसके बैंक होने का टाइम शाम ४:45 बजे का है. और ग्रामीण इलाकों और अर्द्ध शहरी इलाकों में सुबह 10:00 खुलता है और शाम 5:00 बंद होता है. इसकी डिटेल में जानकारी निचे दी गई टेबल में देख सकते है जहाँ आपको शनिवार की छुटी और लंच टाइम की जानकारी भी मिल जाएगी.

Central Bank Of India Working DayCentral Bank Of India Working Time
शहर इलाकों या बड़े सिटी में सोमवार से शुक्रवार 9:45 से 4:45
ग्रामीण और अर्द्ध शहरी इलाकों में सोमवार से शुक्रवार10:00 से 5:00
शहर इलाकों में शनिवार को ( 1st, 3rd और 5th )9:45 से 4:45
ग्रामीण और अर्द्ध शहरी इलाकों में शनिवार को ( 1st, 3rd और 5th )10:00 से 5:00
हर महीने के 2nd और 4th शनिवारHoliday ( अवकाश )
हर रविवार Closed

Central Bank Of India Lunch Time

CBI Bank के कर्मचारियों का आधे घंटे का लंच टाइम होता है जिसमे वह कस्टमर को बिना किसी परेशानी के अलग अलग राउंड में लंच लिया जाता है ताकि किसी भी कस्टमर को कोई परेशानी ना हो और बैंक में काम चालू रहे.

Central Bank Of India Lunch Timing30 मिनट Adjustable

CBI Bank Total Branches/ATM

मार्च 2020 में इस बैंक की कुल 4685 ब्रांचेज थी और सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की टोटल एटीएम मशीन 4886 है. इसकी लगभग हर छोटे बड़े शहर में ब्रांच है.

Central Bank Of India Total BranchesCentral Bank Of India Total ATM
ब्रांच – 4685+एटीएम – 4886+

आशा करती हूँ की आपको CBI Bank से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी और अब आपको Central Bank Of India खुलने का टाइम भी पता चल गया है. और आपको इस बैंक के लंच टाइम और शनिवार की छुटी के बारे में भी पता चल गया है. सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप निचे पढ़ सकते है.

यह भी पढ़े:

Central Bank Of India का मालिक कौन है

State Bank Of India का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!