Cipla कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

चलिए जानते है Cipla कंपनी का मालिक कौन है और सिप्ला कहाँ की कंपनी है. आपने बहुत बार देखा होगा जब भी कोई भी दवाई लेने के लिए मेडिकल या हॉस्पिटल जाते है तो जो भी दवाई दी जाती है उसमे से ज्यादातर दवाई आपको इसी कंपनी की देखने को मिलती है. बहुत से लोग इसके बारे में जानते है लेकिन कुछ लोग सिप्ला कंपनी के बारे में नहीं जानते है उनकी जानकारी के लिए बता दूँ की यह मेडिसिन निर्माता कंपनी है और काफी बड़ी कंपनी है जो लगभग हर प्रकार के इलाज की दवाई बनाती है.

कुछ लोगों की एक अच्छी आदत होती है वह जब भी कोई प्रोडक्ट या दवाई खरीदते है तो वह उस प्रोडक्ट या दवाई निर्माता कंपनी का नाम जरुर देखते है और जो लोग इस तरह से देखते है उनको भलीभांति पता होगा की सिप्ला हजारों प्रकार की दवाईयों का निर्माण करती है. और जो लोग मेडिकल करते है या इसकी पढाई करते है उनको तो इसके बारे में अच्छे से पता रहता है.

वैसे तो भारत में छोटी बड़ी बहुत सी दवाइयाँ निर्माता कंपनी है लेकिन सिप्ला जैसी कंपनी बहुत कम है क्योंकि यह काफी बड़ी कंपनी है और बहुत सालों से दवाइयों का निर्माण कर रही है इसलिए इसके पास एक एक्सपीरियंस भी है. इसकी दवाई किसी भी इलाज के लिए कारगर होती है.

Cipla कंपनी का मालिक कौन है

सिप्ला कंपनी का मालिक ख्वाजा अब्दुल हामिद है इस कंपनी की शुरुआत इन्हीं के द्वारा की गई थी. इनका जन्म सन 1898 को अलीगढ़ में हुआ था और इनका देहान्त 23 जून 1972 को हुआ था. ये एक अच्छे डॉक्टर भी थे इन्होंने अपनी पढाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और Humboldt University of Berlin में पूरी की थी.

सिप्ला किस देश की कंपनी है

यह भारत की Pharmaceutical कंपनी है और इसके मालिक Khwaja Abdul Hamied भारतीय नागरिक थे. सिप्ला कंपनी की शुरुआत 1935 में की गई थी और इस समय मेडिसिन के मामले में यह कंपनी बहुत आगे है. सिप्ला में 22000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Cipla कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है और इसके सीईओ उमंग वोहरा है जो की 1 सितम्बर 2016 सिप्ला कंपनी में CEO पद का कार्यभार संभाल रहे है.

यह भी पढ़े:

Swaraj ट्रेक्टर का मालिक कौन है

Himalaya कंपनी का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!