Computer का मालिक कौन है कंप्यूटर किसने बनाया था

चलिए आज जानते है Computer का मालिक कौन है और इसे किसने बनाया था कंप्यूटर इस समय हर बिज़नेस और जॉब के लिए का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. क्योंकि किसी भी बिज़नेस या फैक्ट्री में कंप्यूटर के बिना काम करना काफी मुश्किल हो जाता है और यदि नौकरी की बात करे तो नौकरी चाहे सरकारी हो या फिर प्राइवेट लेकिन हर नौकरी के लिए आपको कंप्यूटर का नॉलेज होना बहुत जरुरी होता है.

कंप्यूटर की डिमांड हर जगह बढ़ती ही जा रही है अब तो लोगों का कंप्यूटर और इन्टरनेट के बिना कोई काम करना बहुत मुश्किल हो गया है यहाँ तक की लोग अपना दैनिक जीवन भी Computer और इन्टरनेट का सहारा लेकर चला रहे है. यदि इसके बारे में आपको विस्तार से बताऊँ तो कंप्यूटर पर काम करके लोग हर दिन लाखों रुपए कमा रहे है.

इसका इस्तेमाल करके किसी भी काम को इजी किया जा सकता है कंप्यूटर को ऑपरेट करने के लिए आपको एक ऑपरेटिंग सिस्टम की जरुरत पड़ती है जिसे विंडो कहा जाता है यह अलग अलग फंक्शनलिटी और इंटरफ़ेस में देखने को मिल जाती है बहुत साल पहले Ms Dos का इस्तेमाल किया जाता था बाद में 98 विंडो बनाया गया और फिर धीरे धीरे करके अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम किया गया और Window 2000, 2003 और उसके बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम Window 7 और Window 10 आ गया. और इस समय आप देख सकते है कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ होता है.

Computer का मालिक कौन है

कंप्यूटर पर सबसे पहले काम करने वाले व्यक्ति Charles Babbage थे इन्होंने 1822 में इस पर काम करना शुरू कर दिया था लेकिन उस समय बहुत सी कमियों की वजह से ये कंप्यूटर को पूरा तो नहीं कर पाए लेकिन ऐसा बहुत सा काम कर दिया था जिसकी वजह से Computer बनाना कुछ हद तक आसान हो गया था. उसके बाद 19वीं सदी के विज्ञानिकों ने मिलकर इसे पूरा किया था. लेकिन उस समय का कंप्यूटर इस समय के कंप्यूटर से बिलकुल डिफरेंट था यह मान लीजिये की एक कमरे के साइज़ का कंप्यूटर हुआ करता था बाद में इस पर अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इसके साइज़ और फंक्शनलिटी में इम्प्रोव्मेंट किया गया और अब इसे एक बैग में डालकर भी आसानी से कहीं भी ले

Charles Babbage का जन्म 26 दिसम्बर 1791 को लन्दन, यूनाइटेड किंगडम में हुआ था और इनका देहान्त 18 अक्टूबर 1871 को मैरीलेबोने, लन्दन, यूनाइटेड किंगडम में हुआ था.

Computer किसने बनाया था

इसे Charles Babbage ने बनाया था ये कंप्यूटर को पूरा नहीं कर पाए थे लेकिन इसे बनाने का श्रेय इन्हीं को जाता है इन्हें कंप्यूटर का पिता भी कहा जाता है. दुनिया में पहला कंप्यूटर 1943 में बनकर तैयार हुआ था.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Computer का मालिक कौन है और इसे किसने बनाया था. कंप्यूटर तीन प्रोसेस में काम करता है सबसे पहले इनपुट होती है उसके बाद दूसरा उसे प्रोसेस करता है और तीसरा प्रोसेस करने के बाद उसे आउटपुट करता है यानि जो भी आपने कमांड दी है उसे प्रोसेस करके आपको डिस्प्ले करता है.

यह भी पढ़े:

Bajaj Finance का मालिक कौन है

OLX का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!