Dainik Bhaskar का मालिक कौन है और दैनिक भास्कर कहाँ का न्यूज़ पेपर है

चलिए जानते है Dainik Bhaskar का मालिक कौन है और दैनिक भास्कर कहाँ का न्यूज़ पेपर है. एक समय था जब लोगों के पास मोबाइल फ़ोन नहीं हुआ करता था तो उस समय लोगों को हर दिन उस न्यूज़ पेपर का इंतजार रहता है जिससे उनको अपने शहर की हर खबर पढ़ने के लिए मिलती थी लेकिन समय के साथ साथ इसमें काफी बदलाव हुआ है और अब बहुत से लोग मोबाइल पर ही हर खबर सबसे पहले देख सकते है.

क्योंकि आज के इस दौर में हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन है और हर फ़ोन में यूट्यूब पहले से ही मौजूद रहता है जिसके जरिये लोग कहीं भी बैठे अपने शहर या देश-विदेश की न्यूज़ अपने फ़ोन पर ही देख लेते है इसके अलावा दैनिक भास्कर जैसे न्यूज़ पेपर अपनी साईट के जरिये अपने यूजर को पेपर में छपने वाली हर खबर पहले ही Dainik Bhaskar की साईट पर अपलोड कर देते है जहाँ से कोई भी व्यक्ति इनकी साईट पर जाकर खबर पढ़ सकता है.

परन्तु आज भी बहुत से लोग ऐसे है जो मोबाइल में न्यूज़ ना देखकर न्यूज़ पेपर पढ़ना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि पेपर में उन्हें कोई भी खबर पढ़ना आसान लगता है और उन्हें ज्यादा इधर उधर देखने की जरुरत नहीं पड़ती है क्योंकि एक न्यूज़ पेपर में खास ख़बरें देखने के लिए मिल जाती है लेकिन फ़ोन में कई बार उस खबर तक नहीं पहुँच पाते है.

Dainik Bhaskar का मालिक कौन है

दैनिक भास्कर के मालिक सुधीर अग्रवाल हैं. लेकिन इस न्यूज़ पेपर की शुरुआत इनके पिता जी रमेशचंद्र अग्रवाल ने की थी परन्तु 12 मई 2017 को इनका देहान्त हो गया जिसके बाद इसका सारा जिम्मा इनके ऊपर आ गया और Dainik Bhaskar न्यूज़ पेपर के ओनर के रूप में इन्हें चुना गया था. आज के समय में दैनिक भास्कर दुनिया में सबसे बड़ा 4th न्यूज़ पेपर है जो करीब 45 लाख कॉपी का प्रसारण करता है.

दैनिक भास्कर कहाँ का न्यूज़ पेपर है

यह भारत के मध्यप्रदेश के भोपाल शहर से 1948 में शुरू किया गया एक न्यूज़ पेपर है उस समय इसका नाम सुबह सवेरा रखा गया था लेकिन उसके कुछ साल 1957 को ग्वालियर में गुड मॉर्निंग के नाम से एक दूसरा न्यूज़ पेपर शुरू किया गया था परन्तु 1958 में इसे Dainik Bhaskar का नाम देते हुए एक नई शुरुआत की गई थी. अब यह कई भाषओं में अपने न्यूज़ पेपर के माध्यम से न्यूज़ प्रसारण करता है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Dainik Bhaskar का मालिक कौन है और दैनिक भास्कर कहाँ का न्यूज़ पेपर है. इसका मुख्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश में है और इसके सीईओ व डायरेक्टर Sudhir Agarwal है.

यह भी पढ़े:

D Mart का मालिक कौन है

IPL का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!