Facebook का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है

इस ब्लॉग पोस्ट में जानते है facebook का मालिक कौन है और फेसबुक किस देश की कंपनी है. इसे प्रत्येक वह व्यक्ति इस्तेमाल करता है जिनके पास एंड्राइड फ़ोन है. दुनियाभर में इसे बहुत ज्यादा यूज़ किया जाता है. क्योंकि फेसबुक में कोई भी व्यक्ति एक दुसरे से कनेक्ट हो सकते है और फेसबुक के जरिये वह फ्रेंड भी बना सकता है.

ज्यादातर फेसबुक का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है लेकिन इस समय फेसबुक एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म बन गया है जो दुनिया में दुसरे स्थान पर आता है. facebook के मालिक ने इसे कड़ी मेहनत से बनाया है जिसका इस्तेमाल आज पूरी दुनिया में खूब हो रहा है.

Facebook का मालिक कौन है

फेसबुक का मालिक Mark Zuckerberg है. इसकी स्थापना 4 फरवरी 2004 को Cambridge, Massachusetts अमेरिका में की गई थी. मार्क जुकरबर्ग इस कंपनी के मालिक होने के साथ साथ इसके CEO भी है.

इनका जन्म 14 मई 1984 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ था. बचपन के शुरुआती दिनों में ही इनको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर इंटरेस्ट आने लगा और फिर अपनी टेक लाइन में शुरू कर दी और पढाई कम्पलीट करने के बाद इन्होने फेसबुक की स्थापना की जो की आज पुरे इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा यूज़ होने वाली साईट में फेसबुक का दूसरा स्थान है अगर दुसरे नंबर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है तो वह सिर्फ फेसबुक है.

Facebook किस देश की कंपनी है

यह अमेरिका की टेक्नोलॉजी बेस कंपनी है जिसका मुख्यालय कैलिफोर्निया अमेरिका में है. फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग अमेरिका के नागरिक है. इन्होने अपनी पढाई के दौरान इस साईट को बनाने का आईडिया आया इनका यह एक आईडिया बहुत लोगों की तलाश को पूरा कर सकता था.

अब यह इसी आईडिया पर काम करना शुरू कर दिया और फेसबुक को इन्टरनेट मार्किट में एक नए अंदाज में लेकर आ गए फेसबुक बहुत जल्दी लोगों में छा गया और Mark ZukerBerg का यह आईडिया काम कर गया, इस समय आप इसे खुद देख सकते है.

इस पोस्ट में आपको बहुत कुछ सीखने को मिला है और अब आपको यह भी पता चल गया की Facebook का मालिक कौन है इसे सक्सेस बनाने में मार्कजुकरबर्ग की पत्नी की बहुत बड़ी भूमिका रही है. जिस समय फेसबुक के मालिक हार माल गए थे उस समय इनकी पत्नी का बहुत बड़ा सपोर्ट रहा है.

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

error: Content is protected !!
Navya Verma
Logo