देखिये 2021 में Flipkart की एक दिन की कमाई कितनी है

चलिए आज इस पोस्ट में जानते है Flipkart की एक दिन की कमाई कितनी है. यह तो सभी को पता ही है की फ्लिप्कार्ट एक बहुत बड़ी शॉपिंग साईट है. जहाँ से हम ऑनलाइन वस्तुएं खरीद सकते है. 2007 में शुरू हुई फ्लिप्कार्ट आज भारत में सबसे बड़ी कंपनी के रूप में देखि जाती है.

फ्लिप्कार्ट बहुत कम समय में भारतीय लोगों के दिलों में छा गया है. इसने भारत में एक भरोसा कायम किया है. जिसकी वजह से लोग Flipkart से शॉपिंग करना पसंद करते है और कुछ लोग इसलिए शॉपिंग करते है की यह भारतीय कंपनी है लेकिन अभी यह पूरी तरह से भारत की कंपनी नहीं रही है.

क्योंकि अमेज़न और वालमार्ट अमेरिका की कंपनी है वालमार्ट भी रिटेल शौपिंग साईट है और अमेरिका में हमेशा इन दोनों का मुकाबला रहा है. इसलिए वालमार्ट के पास अमेज़न को टक्कर देने का कोई रास्ता नहीं था क्योंकि यह एक बहुत बड़ी कंपनी है और यह दुनियाभर में अपना बिज़नेस बढ़ा चुकी है.

देखा जाये तो वालमार्ट भी एक बहुत बड़ी रिटेल कंपनी है. इसलिए वालमार्ट ने मई 2018 में फ्लिप्कार्ट में 81 परसेंट हिस्सेदारी की और उसे अपना बिज़नेस बना लिया फ्लिप्कार्ट के असली मालिक सचिन बंसल और बिनी बंसल है जिन्होंने इस कंपनी की शुरुआत अक्टूबर 2007 में बंगलौर, इंडिया से की थी.

Flipkart की एक दिन की कमाई

बता देती हूँ की फ्लिप्कार्ट की एक दिन की कमाई 121 करोड़ रुपए है. साल 2019 के अनुसार इनकी सालना इनकम 43,615 करोड़ रुपए थी. Flipkart को एक सही मोड़ देने में सचिन बंसल की कड़ी मेहनत रही है शुरुआती दिनों में फ्लिप्कार्ट ने बहुत स्ट्रगल किया था लेकिन हार न मानते हुए पूरी लगन और मेहनत से काम करने के बाद कामयाबी हाशिल हो ही गई और आज भारत में सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी के रूप में देखि जाती है.

सचिन बंसल और बिनी बंसल दोनों IIT के छात्र थे इन्होंने अपनी ITT की पढाई पूरी करने के बाद अमेज़न में जॉब करना शुरू कर दिया था. वहां से प्रेरित होकर इन्होंने Flipkart की स्थपाना की और आज ये दोनों भारतीय व्यक्ति एक बहुत बड़े बिज़नेस मेन के रूप में देखे जाते है.

आशा करती हूँ की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Flipkart की एक दी की कमाई कितनी है. बंगलौर से शुरू हुई फ्लिप्कार्ट कंपनी भारतीय लोगों को काफी पसंद आई और भारत के लोग इस पर भरोसा करने लगे. कुछ लोग इस से शॉपिंग इसलिए करते है क्योंकि यह भारत की कंपनी है लेकिन इसके बारे में पूरी डिटेल निचे पढ़ सकते है जहाँ आपको इसकी पूरी कहानी बताई गई है.

यह भी पढ़े:

Flipkart का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!