चलिए जानते है ASAP का फुल फॉर्म क्या है और इसका कहाँ यूज़ होता है बहुत बार आपने देखा होगा की बहुत से लोग इस word का इस्तेमाल करते है चाहे बोलने में हो या फिर लिखने में ज्यादातर इसे लिखने में ही यूज़ किया जाता है जो काफी अच्छा भी लगता है और काफी शोर्ट भी होता है.
शुरू करने से पहले आप से गुजारिस करना चाहूँगी की इसे पूरा पढ़े और उसके बाद आगे दुसरे लोगों को भी भेजें ताकि उनको भी ASAP से जुड़ी हर जानकारी का पता चल सके और आगे से वह भी इस शब्द ही का इस्तेमाल करे.
आजकल लोग काफी ज्यादा प्रोफेशनल होते जा रहे और और नई नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे है. दुनिया में हर शब्द का शोर्ट नाम जरुर होता है चाहे वो हिंदी का कोई शब्द हो या फिर अंग्रेजो का कोई word हो लोग उसका कोई शोर्ट नाम निकाल ही लेते है और देखते ही देखते ये नाम पूरी दुनिया में यूज़ होने लगते है.
ASAP का फुल फॉर्म
Asap का फुल फॉर्म As soon as possible है. इस word का यूज़ सबसे ज्यादा ईमेल में होता है. जब किसी भी व्यक्ति को मेल भेजना होता है और इसका रिप्लाई या जबाब जल्दी चाहिए होता है तो वह इस Word का यूज़ करता है.
ASAP का मतलब
इसका मतलब आप इसकी फुल फॉर्म को देखकर समझ ही गए होंगे फिर भी में आपको बता दूँ की इसका मतलब “जल्दी से जल्दी” होता है. इस Word का यूज़ किसी भी कार्य को जल्दी करने या उसे बताने के लिए किया जाता है. जैसे मैंने किसी व्यक्ति को मेल सेंड किया और मुझे इसका रिप्लाई जल्दी से जल्दी चाहिए तो में लास्ट में ASAP लिख दूंगी ताकि उसको यह पता चल जाये की मुझे इस मेल का रिप्लाई जल्दी से जल्दी करना चाहिए.
आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की ASAP का फुल फॉर्म क्या है और इसका मतलब क्या होता है. अब से आप इसका यूज़ कर सकते है और किसी को भी इसका मतलब भी बता सकते है. तो आज से हमेशा इसी Word का इस्तेमाल करे.
यह भी पढ़े: