Home Full Form PDF का फुल फॉर्म क्या है और पी.डी.ऍफ़ का क्या मतलब है

PDF का फुल फॉर्म क्या है और पी.डी.ऍफ़ का क्या मतलब है

45
0
pdf ka full form
pdf ka full form

चलिये जानते है PDF का फुल फॉर्म क्या है और इसका मतलब क्या होता है. किसी भी व्यक्ति को जब अलग अलग टेक्स्ट फाइलों को एक साथ एक ही फाइल में कन्वर्ट करना होता है तो उस समय काम आता है पीडीऍफ़ फॉर्मेट इस फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के बाद आप आसानी से सभी फाइलों को एक साथ स्क्रोल करके देख सकते है.

इसका मतलब यही होता है की किसी भी फाइल या फोटो को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करके एक इक्कठा PDF फाइल बना सकते है और उसे किसी भी कंप्यूटर या फ़ोन में ओपन कर सकते है और देख सकते है यानि उसे रीड कर सकते है.

इस फॉर्मेट में आपको प्रिंट आउट लेने में भी आसानी होती है क्योंकि इसका प्रिंट सही पेज फॉर्मेट में निकलता है वही दूसरी तरह यदि आप कहीं भी इस फाइल को शेयर करते है या फिर कहीं भी शो करते है तो इसमें लिखे टेक्स्ट या इमेज को कॉपी करना आसान नहीं होता है.

जो लोग अपने टेक्स्ट या इमेज को कॉपी से बचाना चाहते है वह इसी फॉर्मेट का यूज़ करते है. किसी भी फाइल को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करने के लिए आप गूगल में सर्च कर सकते है जैसे आपके पास वर्डपैड की फाइल है और उसे पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करना है तो आप गूगल में Word to PDF लिख कर सर्च कर सकते है वहां आपको ऐसी बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी जो आपको पीडीऍफ़ फॉर्मेट में कन्वर्ट करने की परमिशन देता है.

PDF का फुल फॉर्म

पीडीऍफ़ का फुल फॉर्म Portable Document Format है. ज्यादातर लोग PDF फाइल का यूज़ फाइल के साइज़ को छोटा करने के लिए भी करते है क्योंकि अन्य फाइल के वजाव इसका साइज़ काफी छोटा होता है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की PDF का फुल फॉर्म क्या है और यह क्या होता है. इस फॉर्मेट को 1993 में लाया गया था. पीडीऍफ़ का सही मतलब किसी भी फाइल को एक ही फॉर्मेट या फाइल में रीड करने का सबसे अच्छा तरीका है.

यह भी पढ़े:

JPG का फुल फॉर्म क्या है

KYC का फुल फॉर्म क्या है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here