Hero साइकिल का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

चलिए जानते है Hero साइकिल का मालिक कौन है और हीरो साइकिल कहाँ की कंपनी है. एक समय था जब पेट्रोल और डीजल से चलने वाले साधन बहुत कम हुआ करते थे और होते थे तो हर किसी के लिए खरीदना बहुत मुश्किल काम था क्योंकि उस समय देश में इतने कमाई के साधन नहीं थे इसलिए हर कोई इसे खरीद नहीं पाता था.

उस समय लोग साइकिल पर चला करते थे कहीं भी जाना होता था तो साइकिल ही उनके लिए एक मात्र सबसे बड़ा साधन था क्योंकि उस समय मोटर गाड़िया नहीं होती थी तो लोग इसके माध्यम से दूर दूर तक का सफ़र आसानी से कर लेते थे जैसे जैस समय बदलता गया और नई तकनीक का उदय हुआ तो लोग धीरे धीरे साइकिल का इस्तेमाल करना कम कर दिया लेकिन फिर भी आज भी बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करते है.

क्योंकि साइकिल चलाना हमारे शरीर के लिए भी लाभदायक है वजन कम करने के लिए और बॉडी को फिट बनाये रखने के लिए साइकिल एक लाभकारी साधन है इसलिए बहुत से लोग आज भी इसका यूज़ करते है ताकि उनकी बॉडी फिट बनी रहे और शरीर स्वस्थ रहे. इसमें सिर्फ अपने पैर के जोर से पेडल लगाने होते है और साइकिल एक सर्किल में आगे चलती जाती है ना इसे चार्ज करने की जरुरत होती है और ना ही इसमें तेल डालने की जरुरत होती है.

Hero साइकिल का मालिक कौन है

हीरो साइकिल कंपनी के मालिक बृजमोहन लाल मुंजाल, ओम प्रकाश मुंजाल, सत्यानन्द मुंजाल और दयानन्द मुंजाल है. इन सब ने मिलकर Hero Cycles कंपनी की शुरुआत की थी. यह कंपनी साइकिल और इससे जुड़े पार्ट बनाती है.

हीरो साइकल्स किस देश की कंपनी है

Hero Cycles Limited भारत के लुधियाना शहर से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी है इसकी शुरुआत 1956 में की गई थी. और यह साइकिल निर्माता कंपनियों में जानी मानी कंपनी है और भारत में इसका काफी अच्छा नाम रहा है. आज भी भारतीय लोगों के घरों में एक या दो साइकल्स जरुर देखने को मिल जाएगी.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Hero साइकिल का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है और इसके चेयरमेन व् मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज मुंजाल है इसकी पैरेंट कंपनी Hero Motors है.

यह भी पढ़े:

UltraTech सीमेंट का मालिक कौन है

Hero कंपनी का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!