ICICI Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का बैंक है

आओ जानते है की ICICI Bank का मालिक कौन है और आईसीआईसीआई बैंक किस देश का है. इस बैंक का नाम तो हर भारतीय व्यक्ति ने सुना होगा लेकिन खाता इस बैंक में किसी किसी व्यक्ति का देखने को मिलेगा क्योंकि इसमें ज्यादा हाई प्रोफाइल के अकाउंट होते है. बड़ी बड़ी फर्म अपने बिज़नेस के लिए इस बैंक का बचत खाता और चालू खाता यूज़ करती है.

इसका नार्मल बचत खाता 10 हजार रुपए का खोला जाता है. जिसे गरीब और मजदूर शायद ही इतने पैसे देकर खाता खुलवा सकता है. लेकिन ऐसा भी नहीं है की इसमें इससे निचे का कोई खाता होता ही नहीं इस बैंक के अन्य बैंक के वजाय जीरो बैलेंस अकाउंट भी ज्यादा है. हाँ इन्होंने फ्री में भी खाते खोले है.

यह एक बहुत बड़ा बैंक है जिसकी देश विदेश में काफी ब्रांचेज है. यह प्राइवेट सेक्टर का बैंक है इसमें बैंकिंग से सम्बधित मिलने वाली हर सुविधा ले सकते है. यह लघु उद्योग और बड़े उद्योगों को लोन देकर उनकी फाइनेंसियल हेल्प करता है. ताकि वह अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा पायें और उनका बिज़नेस तेजी पकड़ सके.

यह बैंक आपको देश के बाहर कई देशों में देखने को मिल जाता है. यदि आपका खाता इस बैंक में है और आप किसी दुसरे देश में यात्रा करते है तो वहां से भी इसका फायदा ले सकते है.

ICICI Bank का मालिक कौन है

आईसीआईसीआई बैंक का मालिक Industrial credit and investment corporation of india है. इसकी शुरुआत जून 1994 में वडोदरा, गुजरात से की गयी थी. यह बैंक छोटी-बड़ी फर्म को फाइनेंसियल हेल्प प्रदान करता है. जिसमे यह Long Term और Short Term लॉन प्रदान करती है.

ICICI Bank किस देश का है

ये भारत का प्राइवेट सेक्टर का बैंक है जो ICICI Bank Limited के नाम से रजिस्टर्ड है. यह मल्टीनेशनल बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विस प्रदान करता है. इसकी पहली ब्रांच भारत के गुजराज राज्य में खोली गई थी.

लेकिन इस समय पुरे भारत में ICICI बैंक की कुल 5288 branches है. और करीब 15158 एटीएम मशीन लगी हुई है. आज हर छोटे बड़े शहर में इसकी ब्रांच देखने को मिल जाएगी.

आईसीआईसीआई बैंक के CEO कौन है

इसके सीईओ संदीप बख्शी है जिन्होंने इस पद का कार्यभार 15 अक्टूबर 2018 को संभाला था. इससे पहले ICICI Bank की MD/CEO चंदा कोचर थी.

ICICI Bank फुल फॉर्म

इसकी फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल क्रेडिट ऐण्ड इन्वेस्टमेन्ट कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई आईसीआईसीआई बैंक से सम्बधित सारी जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की ICICI Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का बैंक है. और इस बैंक का Headquarters महारास्ट्र के मुंबई शहर में है.

यह भी पढ़े:

Fino Bank का मालिक कौन है

Punjab National Bank का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!