IDBI Bank का मालिक कौन है यह किस देश का है

चलिए आज जानते है IDBI Bank का मालिक कौन है यह किस देश का है. वैसे तो आपने बहुत से बैंकों के नाम सुने होंगे लेकिन कभी-कभी इस बैंक का नाम भी सुना होगा और शायद कुछ लोग इस बैंक को जानते भी ना हो लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की यह बहुत बड़ा बैंक है. इस बैंक से जुड़ी अन्य सारी जानकारी आपको निचे मिल जाएगी.

इसलिए आप से गुजारिस करती हूँ की इसे पूरा पढ़े और उसके बाद दुसरे लोगों को भी शेयर करे ताकि उनको भी इस बैंक से जुड़ी जानकारी प्राप्त हो, इस बैंक की शुरुआत छोटी व् बड़ी इंडस्ट्री को लोन प्रदान करने और उनकी फाइनेंसियल सहायता प्रदान करने के लिए की गई थी.

यह लोन जैसी सहायता प्रदान करने के साथ साथ अन्य बैंकिंग सेवा भी प्रदान करता है इसमें आप बचत खाता, चालू खाता और RD व FD खाता खुलवा सकते है. इसकी ज्यादातर ब्रांचे बड़ी बड़ी सिटी और मेट्रो सिटी में देखने को मिलती है.

इस बैंक में अकाउंट खुलवाने का प्रोसेस भी दुसरे बैंकों की तरह है. पहले यह बैंक बड़े बड़े शहरों में हुआ करता था लेकिन अब यह अपनी सेवाएं बड़ा रहा है और अर्द्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना शुरू कर चूका है. IDBI Bank का मिनिमम बैलेंस शहरी इलाकों को के लिए 5000 रुपए है और अर्द्ध शहरी 2500 रुपए है और ग्रामीण इलाकों के लिए 500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखा गया है.

IDBI Bank का मालिक कौन है

आई.डीबी.आई बैंक का मालिक LIC (Life Insurance Corporation) है. इसकी शुरुआत 1 जुलाई 1964 को भारत सरकार द्वारा पार्लियामेंट एक्ट में की गई थी. भारत में इसकी टोटल 2096 ब्रांचे है और इसकी एटीएम मशीन करीब ३४०0 के आसपास लगी हुई है.

IDBI Bank किस देश का है

यह भारत का सरकारी बैंक है इसकी शुरुआत भारत सरकार द्वारा 1964 में की गई थी. इसे पार्लियामेंट प्रस्ताव के द्वारा बनाया गया था इसकी शुरुआत भारतीय इंडस्ट्री को फाइनेंसियल सहायता प्रदान करने के लिए की गयी थी.

IDBI Bank full form

इस बैंक की फुल – Industrial Development Bank of India है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की IDBI Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का है. इस बैंक के CEO Rakesh Sharma है इन्होंने इस पद का कार्यभार 10 अक्टूबर 2018 संभाला था. आई.डीबी.आई बैंक का मुख्यालय मुंबई, भारत में है.

यह भी पढ़े:

HDFC Bank का मालिक कौन हैं

Andhra Bank का मालिक कौन हैं

Leave a Comment

error: Content is protected !!