JCB का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

चलिए जानते है JCB का मालिक कौन है और जेसीबी किस देश की कंपनी है. JCB मशीन की जरुरत हर जगह पड़ती है चाहे वह सड़क बनाने का काम हो या फिर मिट्टी खुदाई का काम हो क्योंकि इसके बिना ये सभी काम काफी मुश्किल होते है इसलिए सभी जगह इस मशीन का इस्तेमाल किया जाता है.

एक समय था जब लोग खुदाई करते थे तो कई कई दिन लग जाते थे क्योंकि उस समय मिट्टी की पूरी खुदाई हाथों से की जाती थी क्योंकि तब JCB जैसी मशीन किसी के पास नहीं होती थी तो लोग धुप छाया में मिट्टी की खुदाई करने में लगे रहते है जब भी किसी को खुदाई करवानी होती थी तो वह मजदूरों को दहाड़ी पर लगाकर खुदाई करवाते थे.

मशीन से खुदाई के वजाय हाथों से खुदाई करने में पैसों ज्यादा खर्च होता था क्योंकि उसमे काफी दिन लग जाते थे लेकिन JCB Machine के आने के बाद लोगों को काफी आराम मिल गया और सारा काम जल्दी जल्दी होने लगा और कुछ हद तक पैसे की भी बचत होने लगी अब तो हर जगह इस मशीन का इस्तेमाल होने लग गया है.

JCB का मालिक कौन है

जेसीबी कंपनी के मालिक Joseph Bamford है. इनका जन्म 21 जून 1916 को Uttoxeter, इंग्लेंड में हुआ था और इनका देहान्त 1 मार्च 2001 को लन्दन, इंग्लेंड में हुआ था ये के ब्रिटिश बिज़नेसमेन व्यक्ति थे जिन्होंने JCB कंपनी की शुरुआत की थी.

जेसीबी किस देश की कंपनी है

यह इंग्लेंड की कृषि यंत्र बनाने वाली कंपनी है जिसकी शुरुआत 23 अक्टूबर 1945 को Uttoxeter, United Kingdom से की गई थी. JCB कंपनी में करीब 11000 कर्मचारी काम करते है और इस कंपनी की सालाना कमाई करीब 410 करोड़ पौंड है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की JCB का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय Rocester, United Kingdom में है और जेसीबी इंडिया लिमिटेड के सीईओ सुबीर कुमार चौधरी है. और जेसीबी ग्लोबल के सीईओ Graeme Macdonald है.

यह भी पढ़े:

Idea कंपनी का मालिक कौन है

Vodafone कंपनी का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!