Jindal कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

चलिए जानते है Jindal कंपनी का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है बहुत बार आपने देखा होगा जब स्टील से जुड़े कोई भी आइटम्स लेते है तो उस पर जिन्दल लिखा होता है तो आज की इस पोस्ट में यही सब जानेंगे की यह कंपनी कहाँ पर है और इसके फाउंडर कौन है.

जिन्दल ग्रुप काफी रिचेस्ट फॅमिली है और इनका बिज़नेस भी काफी समय चल रहा है खास कर हरियाणा के लोग इनके बारे में काफी अच्छी तरह से जानते है क्योंकि इनका बिज़नेस हरियाणा में ही है. इनकी फैक्ट्री में स्टील और लोहे के कई प्रोडक्ट्स निर्माण किया जाता है जैसे सरिया और स्टील एंगल्स और भी बहुत से आइटम्स जो ज्यादातर घर बनाने में इस्तेमाल किये जाते है.

Jindal कंपनी का मालिक कौन है

जिंदल कंपनी के मालिक ओ.पी जिन्दल है इनका पूरा नाम ओमप्रकाश जिन्दल है इनका जन्म 7 अगस्त 1930 को हिसार, हरियाणा में हुआ था और इनका देहान्त 31 मार्च 2005 को सहारनपुर में हुआ था. इनकी पत्नी का नाम सावित्री जिंदल है और इनके पिता का नाम नेतराम जिन्दल और माता का नाम चन्द्रावती जिन्दल था.

जिन्दल कंपनी कहाँ पर है

यह भारत के हरियाणा राज्य के जिला हिसार में है इसकी शुरुआत 1979 को हिसार में की गई थी इसमें करीब 6 हजार से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते है. और Jindal Company की कमाई की बात करे तो 2020 में इनकी कुल कमाई करीब 36943 करोड़ रुपए थी.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Jindal कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है और इनकी कंपनी का नाम जिन्दल स्टील और पॉवर है.

यह भी पढ़े:

Unacademy का मालिक कौन है

Tata कंपनी का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!