JPG का फुल फॉर्म क्या है और JPEG का क्या मतलब होता है

चलिये जानते है JPG का फुल फॉर्म क्या है और इसका यूज़ कब होता है. आपने बहुत बार इमेज डाउनलोड की होगी या फिर अपने मोबाइल से फोटो खीची होगी हर फोटो के नाम के पीछे डॉट के बाद JPG या JPEG नाम होता है. ज्यादातर फ़ोन में जितनी भी फोटो खीचते है वह JPG Format में सेव होती है.

वैसे इमेज के कई अन्य भी फॉर्मेट होते है लेकिन ज्यादातर JPG और PNG का ही इस्तेमाल होता है. यदि कंप्यूटर की बात करे तो यह माइक्रोसॉफ्ट विंडोज फोटोज के साथ By Default ओपन हो जाती है और फ़ोन में भी ये फॉर्मेट पहले से ही रहते है जिसकी वजह से किसी भी फोटो को ओपन किया जा सकता है.

JPG का फुल फॉर्म

जे.पी.ई.जी का फुल फॉर्म Joint Photographic Experts Group है. JPEG और JPG दोनों एक ही फॉर्मेट होता है. यह एक तरह का इमेज फाइल एक्सटेंशन होता है जिसके जरिये फोटो को देखा यह ओपन किया जाता है. यह ग्राफ़िक इमेज को compressing करने का तरीका है. इस फॉर्मेट में आपको एक अच्छी क्वालिटी की इमेज मिल जाती है जिसका साइज़ भी छोटा होता है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की JPG का फुल फॉर्म क्या है और JPEG का क्या अर्थ होता है. इस एक्सटेंशन को अमेरिका के Joint Photographic Experts Group ने बनाया था जिसे कई फॉर्मेट में इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़े:

KYC का फुल फॉर्म क्या है

ASAP का फुल फॉर्म क्या है

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

error: Content is protected !!
Navya Verma
Logo