Kawasaki किस देश की कंपनी है और कावासाकी का मालिक कौन है

चलिए जानते है Kawasaki किस देश की कंपनी है और कावासाकी का मालिक कौन है. वैसे तो आपने काफी सारी मोटरसाइकिल कंपनियों के नाम सुने होंगे जिसमें से यह भी एक हैवी बाइक बनाने वाली कंपनी है जिसके काफी सारे नए नए मोडल भारत में चल रहे है. परन्तु आज भी बहुत से लोगों के पास इस कंपनी के पुराने मोडल उपलब्ध है जो अभी भी कावासाकी के बाइक चला रहे है.

समय के साथ साथ टेक्नोलॉजी में लोगों की रूचि बढ़ती ही जा रही है यानि अब लोगों को कुछ अलग तरह के वाहन और गुड लुक के साथ चाहिए जिसकी बजह से हर कंपनी ने अपने काम करके के तौर तरीके बदलकर नई टेक्नोलॉजी पर काम करना शुरू कर दिया है.

Kawasaki किस देश की कंपनी है

कावासाकी जापान की कंपनी है. इसके मालिक Naoki Matsumoto इनका जन्म जापान में हुआ था यह कंपनी मोटर वाहन व बाइक बनाने वाली कंपनी है. इस कंपनी के मोटरसाइकिल दुनियाभर में काफी लोकप्रिय है क्योंकि कावासाकी का हर मोडल एक नए लुक में लांच होता है जो दिखने में काफी शानदार होता है. Kawasaki की सबसे पहले शुरुआत 15 अक्टूबर 1896 में Kawasaki Shozo द्वारा टोक्यो, जापान से की गई थी परन्तु मोटरसाइकिल बनाने वाली इंडस्ट्रीज की स्थापना साल २001 में की थी.

कावासाकी से जुड़ी अन्य जानकारी:-

  1. कावासाकी का हेडक्वार्टर कहाँ है?

    इसका हेडक्वार्टर मिनाटो सिटी, टोक्यो, जापान में है.

  2. Kawasaki का ओनर कौन है?

    कावासाकी के ओनर Naoki Matsumoto है.

  3. कावासाकी कहाँ की कंपनी है?

    यह जापान की मोटर वाहन व मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है.

  4. Kawasaki CEO कौन है?

    कावासाकी के सीईओ Yasuhiko Hashimoto है जो इस कंपनी में जून 2020 से इस पद का कार्यभार संभाल रहे है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Kawasaki किस देश की कंपनी है और कावासाकी का मालिक कौन है. यदि कंपनी के कर्मचारियों की बात करे तो करीब 40,000 से भी ज्यादा कर्मचारी इस कंपनी में काम कर रहे है.

यह भी पढ़े:

Tecno का मालिक कौन है

Infinix का मालिक कौन है

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

error: Content is protected !!
Navya Verma
Logo