Lux साबुन किस देश की कंपनी है और लक्स का मालिक कौन है

चलिए जानते है Lux साबुन किस देश की कंपनी है और लक्स का मालिक कौन है. इस कंपनी की साबुन का नाम हर कोई व्यक्ति भलीभांति जानता है क्योंकि भारत में लगभग 90% घरों में इसकी साबुन व अन्य प्रोडक्ट कभी न कभी जरुर इस्तेमाल हुआ होगा भले ही यह भारतीय कंपनी न हो लेकिन भारतीय लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करते है.

वैसे देश में साबुन बनाने वाली काफी सारी कंपनियाँ है परन्तु कुछ कंपनी ऐसी है जिनका नाम काफी समय से लोगों के दिमांग में है इसलिए हमेशा हर किसी के माइंड में बस वहीं कंपनी रहती है जिसका बार बार जिक्र किया जाता है और साबुन एक ऐसा प्रोडक्ट है जो हर घर में डेली इस्तेमाल होता है तो लोग एक बार साबुन ले आते है तो लंबे समय तक उसी कंपनी की साबुन यूज़ करते रहते है.

Lux साबुन किस देश की कंपनी है

लक्स इंग्लैंड की कंपनी है. जिसे Unilever ने 1925 में बनाया था, उनिलिवर फ़ूड और हेल्थ प्रोडक्ट बनाती है जिसकी शुरुआत 2 सितम्बर 1929 को एंटोनियस जोहान्स जुर्गेंस, जॉर्ज शिच्ट, सैमुअल वैन डेन बर्ग और लीवर ब्रदर्स द्वारा इंग्लैंड से की गई थी. Unilever काफी जानी मानी उपभोक्ता प्रोडक्ट निर्माता कंपनी है. जिसने Lux साबुन की शुरुआत की थी और इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारत के गुडगाँव में है.

लक्स से जुड़ी अन्य जानकारी:-

  1. लक्स का हेडक्वार्टर कहाँ है?

    इसका हेडक्वार्टर लन्दन, इंग्लैंड में है.

  2. Lux का ओनर कौन है?

    लक्स कंपनी के ओनर Antonius Johannes Jurgens, Georg Schicht, Samuel van den Bergh और Lever Brothers है.

  3. लक्स कहाँ की कंपनी है?

    यह ब्रिटिश कंपनी है जो साबुन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाती है.

  4. Lux CEO कौन है?

    लक्स कंपनी के सीईओ Pradip Kumar Todi है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी Lux साबुन किस देश की कंपनी है और लक्स का मालिक कौन है. यह साबुन हिन्दुस्तान उनिलेवर, पाकिस्तान और श्री लंका उनिलेवर द्वारा निर्मित की जाती है और इसे जिस देश में बनाया जाता उसी देश में सेल किया जाता है.

यह भी पढ़े:

Kawasaki किस देश की कंपनी है

Tecno का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!