जानिए OnePlus का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है

चलिए आज जानते है की OnePlus का मालिक कौन है और यह कहाँ की कंपनी है. इसके देखा जाये तो यह ज्यादा पुरानी कंपनी नहीं है फिर भी हमारे देश में इसके मोबाइल फ़ोन को काफी पसंद किया जाता है. यह अपने यूनिक फीचर और लुक के लिये सबसे बेस्ट मानी जाती है.

आज के समय में स्मार्टफ़ोन हर व्यक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह हमारे दैनिक जीवन का अहम् हिस्सा बन गया है. यदि व्यक्ति के पास स्मार्टफ़ोन है तो वह दो दिन भूखा भी रह सकता है उसको भूख महसूस नहीं होती है. लेकिन यदि 2 दिन स्मार्टफ़ोन ना मिले तो व्यक्ति के लिए 2 दिन निकालने बहुत मुश्किल काम हो जाता है.

शुरुआत में भारतीय मार्किट में सबसे ज्यादा स्मार्टफ़ोन चीन की फ़ोन निर्माता कंपनियां ही आई थी लेकिन समय के साथ साथ सब कुछ बदल गया और आज भारत भी स्मार्टफ़ोन निर्माता में एक बड़ा मार्किट बन गया है.

Oneplus का मालिक कौन है

वनप्लस कंपनी को Carl Pei और Pete Lau ने बनाया था और यह BBK Electronics की पैरेंट कंपनी है. चीन में ज्यादातर फ़ोन निर्माता कंपनी इसी ग्रुप के अन्दर आती है. यह एक बहुत बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट है. वनप्लस ओप्पो के साथ जुडी हुई कंपनी है लेकिन इसका मालिक बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स है.

इस कंपनी को बनाने वाले Pete Lau ओप्पो कंपनी में हार्डवेयर इंजिनियर की नौकरी कर रहे थे. OPPO कंपनी में 9 साल की नौकरी करने के बाद Carl Pei के साथ मिलकर 16 दिसम्बर 2013 को OnePlus कंपनी की स्थापना की और Pete Lau ने CEO के पद पर रहते हुए अपनी कंपनी को एक नया मोड़ दिया और आज यह कंपनी दुनियाभर में एक नामी कंपनियों में से एक है.

OnePlus किस देश की कंपनी है

यह चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी कंपनी है. जिसकी शुरुआत चाइना से ही की गई थी. इसकी शुरुआत करने वाले दोनों व्यक्ति चीन के नागरिक थे. और BBK Electronics भी चीनी कंपनी है. इसलिए इस पर पूरा अधिकार चीन का है.

इस कंपनी के सीईओ और इसे बनाने वाले Pete Lau का जन्म 5 मई 1975 को Hanchuan, Xiaogan, China में हुआ था. इन्होंने अपनी पढाई Zhejiang University से पूरी की थी.

दुसरे इस कंपनी के फाउंडर Carl Pei इनका जन्म 11 सितम्बर 1989 को Beijing, China में हुआ था. इन्होने अपनी पढाई Stockholm School of Economics से पूरी की थी. इन्होंने 2011 में कॉलेज को ड्रॉप कर दिया और फ़ोन मोबाइल इंडस्ट्री में अपना ध्यान लगाना शुरू कर दिया था.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की OnePlus का मालिक कौन है और वनप्लस किस देश की कंपनी है. OnePlus का मुख्यालय Shenzhen, China में है. भारत में इसके फ़ोन काफी ज्यादा बिकते है. विवो, ओप्पो, रेड्मी और वनप्लस एक ही कंपनी है लेकिन इनके ब्राण्ड अलग अलग है. यदि आप अन्य सभी कंपनियों के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो इन सभी की जानकारी भी हमारी इस ब्लॉग में मिल जाएगी.

यह भी पढ़े:

OnePlus की एक दिन कमाई

Leave a Comment

error: Content is protected !!