Oyo का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

चलिए जानते है Oyo का मालिक कौन है और ओयो किस देश की कंपनी है. जो लोग बाहर आते जाते रहते है उनको तो इस कंपनी के बारे में अच्छे से पता होगा क्योंकि जब भी कोई बाहर काम के लिए या घुमने के लिए जाते है तो उनको कहीं न कहीं रहने के लिए एक रूम की जरुरत पड़ती है और ओयो होटल का यही काम है यह कम दाम में अच्छा होटल रूम उपलब्ध करवाता है.

मिलने को तो वैसे बहुत से छोटे बड़े होटल और धर्मशाला में रूम मिल जाते है लेकिन जो सुविधा आपको इनके होटल में मिलती है वह शायद कहीं नहीं मिलती होगी क्योंकि इनका प्राइस काफी कम होता है इसके बाबजूद भी इनके रूम्स में अच्छी फैसिलिटी देखने को मिल जाती है.

ओयो रूम्स काफी क्लीन और साफ सुथरा होता है ये कस्टमर को अच्छी सुविधा प्रदान करते है जिसके कारण लोगों को इनके रूम काफी पसंद आते है और जो लोग एक बार इनके होटल में रुक जाता है वह बार बार इनके रूम में ही रुकना पसंद करता है. जिन लोगों का काफी बाहर आना जाना रहता है उनको हर बार एक रूम की जरुरत पड़ती है चाहे वह एक दिन रुके या फिर इससे ज्यादा भी रुकना पड़े तो वह Oyo Rooms को ही प्रेफर करता है.

Oyo का मालिक कौन है

ओयो रूम के मालिक रितेश अगरवाल है जिन्होंने काफी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. यह भी एक ऐसे व्यक्ति थे जो पढाई के दौरान बाहर रहा करते थे लेकिन अच्छे पैसे देने के बाद भी इनको एक अच्छा रूम और सुविधा नहीं मिल पा रही थी जिसकी वजह से इन्हें इस कंपनी को शुरू करने का आईडिया आया और फिर इन्होंने ओयो रूम्स की शुरुआत कर डाली जो आज देश और विदेश में इनके काफी होटल्स है.

Ritesh Agarwal का जन्म 16 नवम्बर 1993 में ओड़िशा के Rayagada जिले में हुआ था इन्होंने अपनी पढाई इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस एंड फाइनेंस से पूरी की थी. ओयो रूम्स की शुरुआत करने वाले रितेश अगरवाल कम उम्र में ही अपना कारोबार करने के इरादे में थे. लेकिन इनको भी बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था शुरुआत में इनका यह बिज़नेस फेल हो गया था जिसकी वजह से इन्हें यह बिज़नेस बंद करना पड़ा लेकिन फिर से मजबूत इरादे के साथ ओयो रूम्स के नाम से बिज़नेस की नए सिरे से शुरुआत की और यह बिज़नेस इनका दोड़ पड़ा जिसका आज दुनिया के कई देशों में नाम है.

ओयो रूम्स किस देश की कंपनी है

यह भारत की कंपनी है जो Oyo Rooms के नाम से जानी जाती है इनकी शुरुआत 2013 में एक कॉलेज के स्टूडेंट रितेश अगरवाल द्वारा की गई थी जिसका नाम आज दुनिया के कई देशों में जाना जाता है इनके देश के बाहर भी होटल और रूम सेवाएं जारी है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Oyo का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय गुरुग्राम हरियाणा में है और इसके सीईओ रितेश अगरवाल है जो जून 2013 से इस पद का कार्यभार संभाल रहे है.

यह भी पढ़े:

News24 का मालिक कौन है

Vestige कंपनी का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!