Paytm का मालिक कौन है और पेटीएम किस देश का ऐप है

चलो आओ जानते है Paytm का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. पेटीऍम को कौन नहीं जानता जिसके पास भी स्मार्ट फ़ोन है शायद उसने इसे कभी न कभी तो जरुर इस्तेमाल किया होगा फिर भी में आपको बता दूँ की यह एक पेमेंट सिस्टम है जिसके जरिये लोग एक-दुसरे को पैसा भेज सकते है तथा उन से पैसा मंगवा भी सकते है.

इसे फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी कंपनी भी कह सकते है. Paytm ऐप लगभग सभी स्मार्टफ़ोन यूजर के मोबाइल में देखने को मिल जाएगी. यह एक वॉलेट होने के साथ साथ ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म भी है. और अब तो यह Paytm पेमेंट्स बैंक भी बन चूका है.

Paytm ऐप का इस्तेमाल करके आप बैंकिंग सेवाओं के साथ अन्य सर्विस का भी यूज़ जैसे :- मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल और यूटिलिटी बिल का भुगतान कर सकते है. इसमें UPI के जरिये भी पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है.

इसमें अकाउंट बनाना बिलकुल सिंपल है सिर्फ अपने मोबाइल नंबर के साथ 2 मिनट में रजिस्ट्रेशन कर सकते है और इसकी सेवाएं यूज़ कर सकते है. यदि आपको अन्य सभी Paytm की सेवाओं का लाभ उठाना है तो इसमें अपनी KYC कर सकते है.

Paytm का मालिक कौन है

इसके मालिक विजय शेखर शर्मा ने Paytm की शुरुआत दिसम्बर 2010 को नॉएडा, उत्तरप्रदेश से की थी. उस समय इस तरह की ऐप या को लोग इतनी अहमियत नहीं देते थे और उस समय एंड्राइड का भी इतना चलन नहीं था. लेकिन जैसे जैसे एंड्राइड फ़ोन की मार्किट बढ़ती गई वैसे वैसे Paytm के प्रति लोगों ने इंटरेस्ट दिखाना शुरू किया और फिर बहुत कम समय में यह पॉपुलर होने लगा था.

और फिर कुछ समय बाद साल 2016 में नोटबंदी हुई और लोग Paytm का खूब इस्तेमाल करने लगे और इसको पॉपुलर होने में एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली उस समय इसके यूजर में काफी बूम आया और यह एक सबसे बड़ी पेमेंट ऐप के रूप में मानी जाने लगी.

इसने बहुत कम समय में एक बड़ी मार्किट को कैप्चर किया है. यूजर को जुड़ने के लिए और उन्हें लुभाने के लिए यह ऐप हमेशा यूजर को कुछ न कुछ कैशबेक देता है. पहले इसमें शॉपिंग का आप्शन नहीं था बाद में भारत में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इस फीचर को भी ऐड कर दिया और लोग Paytm वॉलेट का इस्तेमाल करने के साथ साथ पेटीऍम के जरिये ऑनलाइन शौपिंग भी करने लगे.

Paytm पेमेंट बैंक किस देश का है

यह भारत की ई-कॉमर्स, पेमेंट सिस्टम और फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी कंपनी है. जिसे कुछ समय पहले पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस भी दिया गया है. इसकी शुरुआत भारत के राज्य उत्तरप्रदेश के नॉएडा शहर से की गयी थी.

इसकी पैरेंट कंपनी One97 Communications है. जिसकी स्थपाना Vijay Shekhar Sharma ने की थी. इनका जन्म 8 जुलाई १978 को अलीगढ़, UP में हुआ था. इन्होने अपनी पढाई Delhi Technological University से पूरी की है.

कुछ लोग इसके नाम को लेकर कंफ्यूज रहते है. उन्हें अब तो नहीं लेकिन शुरुआत में जब पहली बार यह नाम सुना था उस समय यह एक अजीब सा नाम लगता था. शायद कुछ लोगों को यह नाम लेने में भी बड़ी कठिनाई होती थी लेकिन इसका सही और पूरा नाम Pay Through Mobile है.

शायद आपको Paytm की यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Paytm का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. नॉएडा से शुरुआत की गयी इस कंपनी का मुख्यालय भी Noida City में है.

यह भी पढ़े:

Fino Payments Bank का मालिक कौन है

ICICI Bank का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!