PNG का फुल फॉर्म क्या है और पी.एन.जी का क्या मतलब होता है

चलिये जानते है PNG का फुल फॉर्म क्या है और इसका सही मतलब क्या होता है. लोग हर दिन किसी न किसी तरह फोटो का इस्तेमाल तो करते है लेकिन उनको यह पता नहीं होता है किसी भी फोटो को ओपन करने के लिए एक फॉर्मेट की जरुरत पड़ती है. यदि वह फॉर्मेट आपके फ़ोन यह कंप्यूटर में नहीं होगा तो कोई भी फोटो आपके मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन नहीं होगी.

सभी लोग यही सोचते है की फोटो हमारे फ़ोन में डाली और ओपन हो गई लेकिन यह कोई भी नही सोचता की इस फोटो को ओपन करने के लिए एक बहुत बड़ी प्रोग्रामिंग वाला फॉर्मेट यूज़ होता है जिसके बाद यह संभव हो पाता है. किसी भी इमेज को सपोर्ट करने के लिए हर कंप्यूटर और फ़ोन में उसका सॉफ्टवेयर होना चाहिए ताकि उसको सही डायरेक्शन में ओपन कर सके.

इसी तरह PNG फोटो को ओपन करने के लिए रास्टर ग्राफिक्स फाइल फॉर्मेट होना चाहिए ताकि PNG वाली इमेज को कॉम्प्रेस कर सके और उसे दिखा सके यह लगभग सभी फ़ोन और कंप्यूटर में पहले से ही होते है जिसकी वजह से आप किसी भी PNG फोटो को आसानी से ओपन कर सकते है.

PNG का फुल फॉर्म क्या है

पी.एन.जी का फुल फॉर्म Portable Network Graphics है. जो आपकी फोटो की क्वालिटी को काफी हद तक अच्छी बना देता है. इमेज के कई फॉर्मेट होते है जिसमे एक और भी है जिसे सबसेज्यादा इस्तेमाल किया जाता है उसका नाम है JPG यह भी सभी कंप्यूटर और फ़ोन में रहता है. जिसकी वजह से आप आसानी से किसी भी फोटो को देख सकती है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की PNG का फुल फॉर्म क्या है और इसका सही मतलब क्या होता है. पी.एन.जी फोटो में बैकग्राउंड को ट्रांसपेरेंट किया जा सकता है. और इसमें एक अच्छा डिजाईन भी दिया जा सकता है.

यह भी पढ़े:

PDF का फुल फॉर्म क्या है

JPG का फुल फॉर्म क्या है

Leave a Comment

error: Content is protected !!