
चलिए जानते है सितंबर में एकम कब की है और September महीने में आने वाली शुक्ल पक्ष व कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को कौन सा दिन है. यदि आप इस माह की Pratipada Tithi के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है. तो इस पोस्ट को देखते रहे यहाँ हम इससे जुड़ी सभी डिटेल बताने जा रहे है.
एकम कब की है
September महीने में शुक्ल पक्ष एकम 16 तारीख को है और इस दिन शनिवार है. कृष्ण पक्ष की एकम इस माह में 30 तारीख को है तथा इस दिन भी शनिवार है.
तिथि | तारीख | दिन |
---|---|---|
शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि कब की है सितंबर में (चानणी) | 16 सितंबर 2023 | गुरुवार |
कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि कब की है सितंबर में (अँधेरी) | 30 सितंबर 2023 | शनिवार |
तिथि से जुड़े सवाल:-
-
back to menu ↑
सितंबर महीने में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि कब है?
September माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 16 सितंबर 2023 को है.
-
back to menu ↑
सितंबर महीने में कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि कब है?
September माह में कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 30 सितंबर 2023 को है.
-
back to menu ↑
एकम को कौन सा दिन है?
इस महीने में आने वाली पहली कृष्ण पक्ष की एकम तिथि को शनिवार तथा दूसरी शुक्ल पक्ष की एकम के दिन भी शनिवार है.
आशा करती हूँ की मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की सितंबर माह में एकम कब की है और शुक्ल पक्ष व कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि किस दिन है. तो इस महीने में 16 तारीख और 30 तारीख को प्रतिपदा तिथि है.
यह भी पढ़े: