चलिए जानते है यूपी में पेट्रोल का रेट कितना है और UP में डीजल का भाव क्या है. पेट्रोल डीजल के दाम पिछले कुछ महीनों में काफी अधिक बढ़ चुके है. भारत के सभी राज्यों में पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल डीजल की कीमतें एक जैसी नहीं होती है. क्योंकि यह टोटली पेट्रोलियम डिपो से उस राज्य की दुरी पर निर्भर करता है. जिस भी राज्य की दुरी डिपो से अधिक है वहां इनके दाम अधिक होंगे और जिस राज्य की दुरी कम है तो वहां पेट्रोल डीजल का प्राइस कम होता है.
वैसे उत्तर प्रदेश में भी जिलों की दुरी के अनुसार पेट्रोल डीजल की कीमतें अलग अलग होती है. परन्तु एक-दुसरे शहर में यह अंतराल ज्यादा अधिक नहीं होता है इसमें कुछ ही पैसों की अंतर होता है जो दुरी पर निर्भर करता है.
यूपी में पेट्रोल का रेट
UP में पेट्रोल का रेट करीब 97 रुपए प्रति लीटर है. यदि डीजल के दाम की बात करे तो इसकी कीमत 89 रुपए प्रति लीटर है. वैसे इनके दाम प्रति दिन थोड़े घटते बढ़ते रहते है परन्तु इस समय पेट्रोल डीजल के दाम यही है. हालाँकि इनके रेट में थोड़ा ऊपर निचे हो सकता है.
Petrol Diesel | Today Petrol Diesel Rate |
---|---|
Petrol Price in UP Today | Rs. 97 |
Diesel Price in UP Today | Rs. 89 |
डीजल पेट्रोल से जुड़ी अन्य जानकारी:-
UP में डीजल के दाम क्या है?
यूपी में पट्रोल की कीमत कितनी है?
आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की यूपी में पेट्रोल का रेट क्या है और डीजल की कीमत कितनी है. यहाँ पर बताया गया पेट्रोल डीजल का दाम शत प्रतिशत सहीं नहीं है क्योंकि इनकी कीमतें हर दिन बदलती रहती है. परन्तु हमारी कोशिश होती है की आपको एक दाम सही जानकारी दें इसलिए इसे समय समय पर अपडेट करते रहते है.
यह भी पढ़े: