Home Rate List यूपी में पेट्रोल का रेट आज का क्या है और UP में...

यूपी में पेट्रोल का रेट आज का क्या है और UP में डीजल की कीमत कितनी है 2024

271
0
up me petrol ka rate
up me petrol ka rate

चलिए जानते है यूपी में पेट्रोल का रेट कितना है और UP में डीजल का भाव क्या है. पेट्रोल डीजल के दाम पिछले कुछ महीनों में काफी अधिक बढ़ चुके है. भारत के सभी राज्यों में पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल डीजल की कीमतें एक जैसी नहीं होती है. क्योंकि यह टोटली पेट्रोलियम डिपो से उस राज्य की दुरी पर निर्भर करता है. जिस भी राज्य की दुरी डिपो से अधिक है वहां इनके दाम अधिक होंगे और जिस राज्य की दुरी कम है तो वहां पेट्रोल डीजल का प्राइस कम होता है.

वैसे उत्तर प्रदेश में भी जिलों की दुरी के अनुसार पेट्रोल डीजल की कीमतें अलग अलग होती है. परन्तु एक-दुसरे शहर में यह अंतराल ज्यादा अधिक नहीं होता है इसमें कुछ ही पैसों की अंतर होता है जो दुरी पर निर्भर करता है.

यूपी में पेट्रोल का रेट

UP में पेट्रोल का रेट करीब 97 रुपए प्रति लीटर है. यदि डीजल के दाम की बात करे तो इसकी कीमत 89 रुपए प्रति लीटर है. वैसे इनके दाम प्रति दिन थोड़े घटते बढ़ते रहते है परन्तु इस समय पेट्रोल डीजल के दाम यही है. हालाँकि इनके रेट में थोड़ा ऊपर निचे हो सकता है.

Petrol DieselToday Petrol Diesel Rate
Petrol Price in UP TodayRs. 97
Diesel Price in UP TodayRs. 89

डीजल पेट्रोल से जुड़ी अन्य जानकारी:-

UP में डीजल के दाम क्या है?

यहाँ डीजल का दाम 89 रुपए प्रति लीटर है.

यूपी में पट्रोल की कीमत कितनी है?

UP में पेट्रोल की कीमत 97 रुपए प्रति लीटर है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की यूपी में पेट्रोल का रेट क्या है और डीजल की कीमत कितनी है. यहाँ पर बताया गया पेट्रोल डीजल का दाम शत प्रतिशत सहीं नहीं है क्योंकि इनकी कीमतें हर दिन बदलती रहती है. परन्तु हमारी कोशिश होती है की आपको एक दाम सही जानकारी दें इसलिए इसे समय समय पर अपडेट करते रहते है.

यह भी पढ़े:

भारत गैस सिलेंडर का रेट

इंडेन गैस सिलेंडर प्राइस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here