Samsung का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है

इस समय हर किसी के पास एक मोबाइल फ़ोन जरुर होता है. परन्तु यह किसी भी एक कंपनी द्वारा बनाया होता है. जिसमे से एक है सैमसंग तो आज इस पोस्ट में जानते है की Samsung का मालिक कौन है और यह कहाँ की कंपनी है. इस कंपनी के बारे आपको बहुत कुछ सिखने को मिल सकता है. इसलिए आप इसे पूरा पढ़े और दुसरे लोगों तक भी पहुंचाएं ताकि उनको भी इसके बारे में सीखने को मिले.

मोबाइल फ़ोन इंडस्ट्री में इसने धूम मचा रखा है क्योंकि इसके फ़ोन लोगों को बहुत पसंद आते है और इनके फ़ोन में कुछ खास बातें भी होती है. बात करने के लिए इनके कीपैड फ़ोन काफी ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है क्योंकि voice कॉल में ये फ़ोन काफी कमाल के होते है.

यदि स्मार्टफ़ोन की बात करे तो सैमसंग का नाम काफी प्रचलित है और लोगों में लोकप्रिय भी है इनके फ़ोन अन्य कंपनियों से थोड़े महंगे होते है लेकिन यूज़ करने में एक दम मस्त होते है इसलिए लोग इनका फ़ोन सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है.

Samsung का मालिक कौन है

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की सैमसंग कंपनी के मालिक Lee Byung Chul है. इनका जन्म 12 फरवरी 1910 South Korea में हुआ था. इस समय ये दुनिया में नही है लेकिन सैमसंग को एक अच्छे मुकाम तक पहुँचाने में इन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी थी. इनका 19 नवम्बर 1987 सीओल साउथ कोरिया में देहान्त हो गया था.

उसके बाद से Samsung कंपनी को इनके परिवार के सदस्य चला रहे है. इस समय यह काफी बड़ी कंपनी बन चुकी है और इनके फ़ोन लगभग सभी देशों में सेल किये जाते है.

Samsung किस देश की कंपनी है

इस कंपनी की नीव South Korea में Lee Byung Chul ने रखी थी और इनका जन्म स्थान भी साउथ कोरिया है इसलिए यह कंपनी भी साउथ कोरिया की है. इसकी शुरुआत 1 मार्च 1938 में की गई थी.

लेकिन उस समय यह फ़ोन नहीं बनाती थी इसे Lee Byung Chul ने ट्रेडिंग कंपनी के रूप में शुरू किया था समय समय से इन्होंने कई बिज़नेस मोडल पर काम किया जैसे घरेलु सामान, बीमा पॉलिसी और कपड़े का बिज़नेस लेकिन उस काम में बात नही बनी और असफलता का सामना करना पड़ा लेकिन 1970 में यह कंपनी टेक्नोलॉजी में आई और इन्होंने इस पर काम करना शुरू कर दिया उसके बाद से यह कंपनी ग्रोथ में रही और इस समय यह मोबाइल से लेकर बहुत से बड़े बड़े इलेक्ट्रॉनिक सामना बनाती है.

जिसमे सैमसंग का नाम काफी पॉपुलर है. और इसे एक अच्छे नजरिये से देखते है लोगों के मन में Samsung के प्रति काफी अच्छा विश्वास है. इस समय सैमसंग ग्रुप के अंडर कई कंपनिया आती है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Samsung का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. सैमसंग का मुख्यालय सीओल, साउथ कोरिया में है.

यह भी पढ़े:

Samsung की एक दिन की कमाई

Leave a Comment

error: Content is protected !!