सरिया का प्राइस लिस्ट – Sariya Ka Price Today 2023

चलिए जानते है आज सरिया का प्राइस क्या है और Sariya कितने प्रकार का होता है. देश में काफी सारी कंपनियां है जो स्टील और सरिया का निर्माण करती है. जिसमें से कुछ कंपनियां काफी पॉपुलर है जिसके नाम और रेट लिस्ट आपको आगे देखने के लिए मिल जाएगी, वैसे लोहे से बने सरिया को कई नामों से पुकारा जाता है कुछ एरिया में इसे लोहे की रॉड व छड़ी भी बोलते है. परन्तु सरिया एक प्रचलित नाम है जिसे हर कोई जानता है. इसका उपयोग घर, पुल व फैक्ट्री आदि के निर्माण में किया जाता है.

सरिया को मापने की इकाई साधारणत: एम.एम और सूत है. 10mm को 3 सूत व 12mm को 4 सूत का सरिया बोला जाता है. ये दोनों ही सरिये घर व मकान बनाने में सबसे ज्यादा उपयोग में लाये जाते है. इसके अलावा 8mm, 16mm, 20mm और 25mm का सरिया भी आता है जिसे उच्च स्तरीय प्रोजेक्ट जैसे पुल निर्माण व फैक्ट्री निर्माण में किया जाता है.

सरिया का प्राइस प्रति किलो

इस टेबल में सभी टॉप कंपनियों के सरिया का रेट प्रति किलो के हिसाब से बताया गया है. सरिया/स्टील की लम्बाई 12 मीटर होती है यह आपको मार्किट में प्रति पीस के हिसाब से भी खरीदने के लिए मिल जायेगा, सरिया को काफी लोग स्टील रॉड भी बोलते है इसलिए यहाँ मैंने दोनों शब्दों का इस्तेमाल किया है.

सरिया कंपनी8MM10MM12MM16MM20MM
कामधेनु सरिया का भाव105 रुपए105 रुपए102 रुपए102.5 रुपए103 रुपए
टाटा सरिया का भाव104 रुपए104 रुपए101 रुपए102 रुपए1०२ रुपए
राठी सरिया का भाव99 रुपए99 रुपए97 रुपए98 रुपए98 रुपए
जिंदल सरिया का भाव104 रुपए104 रुपए101 रुपए102 रुपए102 रुपए
सेल सरिया का भाव90 रुपए89 रुपए87 रुपए88 रुपए88 रुपए
जेएसडब्ल्यू स्टील सरिया का भाव102 रुपए102 रुपए97 रुपए98 रुपए98 रुपए
ज्योति सरिया का भाव91 रुपए90 रुपए87 रुपए87 रुपए87 रुपए

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की आज सरिया का प्राइस क्या है. तथा सरिया कितने प्रकार का होता है इसके अलावा घर निर्माण में सबसे ज्यादा 10MM व 12MM का सरिया उपयोग किया जाता है.

यह भी पढ़े:

टाटा सरिया का रेट

इंडेन गैस सिलेंडर प्राइस

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

error: Content is protected !!
Navya Verma
Logo