Home Tecnología ABP News का मालिक कौन है यह किस देश का न्यूज़ चैनल...

ABP News का मालिक कौन है यह किस देश का न्यूज़ चैनल है

102
0
abp news ka malik kaun hai
abp news ka malik kaun hai

चलिए आज जानते है ABP News का मालिक कौन है और यह किस देश का है. यह टीवी न्यूज़ चैनल लोगों का काफी विश्वनीय चैनल है. इस टीवी चैनल के दर्शकों की संख्या भारत में काफी अधिक है. और न्यूज़ के मामले में भी काफी तेज है हर न्यूज़ इनके चैनल के माध्यम से देखने को मिल जाएगी.

ABP न्यूज़ चैनल को किसी भी केबल कनेक्शन या डी.टी.एच्. पर देखा जा सकता है. इसका यूट्यूब चैनल भी है जिसमे मिलियन में सब्सक्राइबर है जहाँ हर घंटे न्यूज़ अपलोड की जाती है. इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाखों लोग इनकी न्यूज़ देखते है.

ABP News का मालिक कौन है

ABP न्यूज़ चैनल का मालिक ABP Group है और इस ग्रुप के Owner Aveek Sarkar है. इनका जन्म कोलकाता, भारत में हुआ था इनके पिता का नाम अशोक कुमार सरकार है. ये बिज़नेस के behalf से Journalist है.

ABP News चैनल किस देश का है

यह भारत का काफी पुराना और नेशनल न्यूज़ चैनल है. इसकी शुरुआत 1998 में की गई थी. उस समय इसका नाम Star News था और इसकी (टैग लाइन – आप देख रहे है स्टार न्यूज़) ये थी.

लेकिन बाद में 2012 को इसका नाम बदलकर ABP News रखा गया और इसकी (टैग लाइन – आपको रखे आगे) यह रख दिया गया तब से लेकर भारत में ABP News का नाम काफी पॉपुलर हो गया है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की ABP News का मालिक कौन है और यह किस देश का है. इसका मुख्यालय सेक्टर 60 नॉएडा में है और इसका न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट भी है जिसके माध्यम से यह लोगों को न्यूज़ प्रदान करता है.

यह भी पढ़े:

Aaj Tak चैनल का मालिक कौन है

WWE का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here