समय के साथ साथ ऑनलाइन शौपिंग का क्रेज काफी बढ़ रहा है. लोग ऑनलाइन शौपिंग करना ज्यादा पसंद करते है. इन्टरनेट पर हजारों वेबसाइट और ऐप मिल जाएगी जो आपको घर बैठे ऑनलाइन शौपिंग करने का मौका देती है. जिसमे से सबसे ज्यादा पॉपुलर अमेज़न है. तो चलिये जानते है की Amazon का मालिक कौन है और यह कहाँ की कंपनी है.
यदि आपने कभी ऑनलाइन शौपिंग की है जो अमेज़न कंपनी के बारे में तो जानते ही होंगे और कभी न कभी तो अमेज़न से शौपिंग की होगी, कुछ लोग तो ऑनलाइन शौपिंग को सबसे ज्यादा सेफ मानते है क्योंकि यहाँ से ख़रीदे गए प्रोडक्ट या आइटम में 10 दिन तक कोई दिक्कत आती है तो उसे आप वापिस भेज सकते है और उसके बदले दूसरा प्रोडक्ट मँगवा सकते है.
जब किसी भी को कोई गलत या डिफेक्टिव प्रोडक्ट मिलता है तो उसे वह बिना किसी सवाल के वापिस भी कर सकता है. इसलिए लोग यहाँ से खरीदना पसंद करते है. हाँ ये बात जरुर है की कुछ लोगों के ऐसी जानकारी नहीं होती है की हम अपना प्रोडक्ट वापिस भी कर सकते है क्या? इसलिए कुछ लोगों को ऑनलाइन खरीदना सही नही लगता है इसलिए वह मार्किट से किसी शॉप से खरीदना ज्यादा पसंद करते है.
परन्तु वास्तविक तो यह है की ऑनलाइन शौपिंग काफी सेफ होती है और किसी प्रोडक्ट में दिक्कत आने पर यह फिर प्रोडक्ट पसंद ना आये तब भी उसे वापिस कर सकते है और अपना पूरा पैसा ले सकते है.
Amazon का मालिक कौन है
कोई भी कंपनी हो उसके उसे बनाने के पीछे किसी व्यक्ति की कड़ी मेहनत होती है इसी तरह अमेज़न है इसका मालिक Jeff Bezos है. जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद इस कंपनी को एक बहुत बड़ी कंपनी का रूप दिया है.
ई-कॉमर्स में सबसे पहली कंपनी अमेज़न ही है इसने अपनी शुरुआत E-book सेल्लिंग से की थी लेकिन लोगों में बढती मांग और लोकप्रियता को देखकर इसमें अन्य बहुत से प्रोडक्ट को ऐड कर दिया गया और समय के साथ इसमें बहुत बदलाव किये गए और आज दुनिया में अमेज़न सबसे बड़ी ऑनलाइन शौपिंग साईट है.
आज के समय में अमेज़न पर आपको लगभग हर प्रकार के प्रोडक्ट और आइटम्स मिल जायेंगे जिन्हें घर बैठे आर्डर कर सकते है. यहाँ से आप COD यानि प्रोडक्ट के आने के बाद भी पैसा दे सकते है और आर्डर करते टाइम भी पैसे दे सकते है.
अमेज़न के मालिक का जन्म 12 जनवरी 1964 को अमेरिका के न्यू मेक्सिको शहर में हुआ था. साल 1986 में इन्होंने Princeton University से अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली थी. इनकी पत्नी MacKenzie Scott की अमेज़न को इतनी बड़ी कंपनी बनाने में एक बहुत बड़ी भूमिका रही है. इनकी शादी 1993 में हुई थी लेकिन 2019 में अपनी खुद की रजामंदी से इन दोनों ने अलग अलग होने का फेसला कर लिया था और तलाक दे दिया था.
Amazon किस देश की कंपनी है
यह अमेरिका की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है. इनका मेन फोक्स ई-कॉमर्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, डिजिटल स्ट्रीमिंग और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस में है. अमेज़न की शुरुआत एक छोटे से गेराज से 5 जुलाई 1994 को Bellevue, Washington, United States से की थी. उस समय Amazon पर सिर्फ बुक सेल की जाती थी बाद में इसमें अन्य बहुत से प्रोडक्ट जोड़ दिए गए और आज इस समय की बात करे तो इस पर एक छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा सामान भी आसानी से मिल जाता है.
आज दुनियाभर के लोग अमेज़न पर विश्वास करते है और अब यह दुनिया की सबसे बड़ी और एक भरोसेमंद ई-कॉमर्स कंपनी बन चुकी है.
भारत में अमेज़न कब लॉन्च हुआ था
इसकी भारत में 5 जून 2013 को न्यू दिल्ली से शुरुआत की गई थी. उस समय Amazon ऑनलाइन शौपिंग पर बहुत सारे कैशबेक ऑफर देती थी. और लोगों को बहुत जल्दी इसमें भरोसा होने लगा और आज भारत में ऑनलाइन शोपिंग सबसे ज्यादा इसी साईट के जरिये की जाती है और अमेज़न को आज बच्चा बच्चा जनता है.
आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पंसद आई होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Amazon का मालिक कौन है और यह किस देश लकी कंपनी है. और इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इसका हैड ऑफिस Seattle, Washington अमेरिका में है.
यह भी पढ़े: