Home Tecnología जानिए 2021 में Amazon की एक दिन की कमाई कितनी है

जानिए 2021 में Amazon की एक दिन की कमाई कितनी है

277
0
amazon ki ek din ki kamai
amazon ki ek din ki kamai

अमेज़न दुनियाभर में ऑनलाइन शोपिंग के लिए बहुत ही लोकप्रिय कंपनी है. इसलिए काफी लोग Amazon की एक दिन की कमाई के बारे में जानना चाहते है. इसके अलावा अमेज़न से जुडी अन्य बहुत सी जानकारी दूंगी ताकि आपको कोई भी डाउट ना रहे इसलिए आप से गुजारिस है की इसे पूरा पढ़े और उसके बाद आगे दुसरे लोगों तक भी पहुंचाएं ताकि उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चले.

इसके बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज हर कोई ऑनलाइन शौपिंग करता है तो शायद कभी न कभी तो आपने यहाँ से कुछ जरुर ख़रीदा होगा. इस समय Amazon दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साईट है जहाँ आपको हर प्रकार के प्रोडक्ट और आइटम्स खरीदने के लिए मिल जाते है.

घर के सामान से लेकर खाने पिने की वस्तु तक का कोई भी सामान हो उसे आप घर बैठे अमेज़न से मंगवा सकते है. इस कंपनी के मालिक जेफ्फ बेज़ोज़ जिन्होंने Amazon की शुरुआत ऑनलाइन किताबे बेचने के लिए की थी लेकिन बाद में इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखकर इसमें हर प्रकार के प्रोडक्ट ऐड करते गए और आज यह दुनिया की पहली सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बन चुकी है.

Amazon की एक दिन की कमाई

अमेज़न एक दिन में करीब 340 करोड़ होती है. इस कंपनी के मालिक जेफ्फ बेज़ोज़ आज दुनिया के सबसे अमीर आदमी है. पूरी दुनिया में प्रसिद्ध Amazon की शुरुआत 5 जुलाई 1994 में Bellevue, Washington, United States से की थी.

शुरुआत सिर्फ एक छोटे से गराज से की गई थी और उस समय जेफ्फ बेज़ोज़ अपनी इस साईट के जरिये लोगों को ऑनलाइन बुक सेल करते थे. और यदि इस समय की बात करे तो यह फिजिकली प्रोडक्ट के साथ साथ डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विस भी सेल करते है. जिसमे अमेज़न की एक बहुत बड़ी कमाई का हाथ है.

अमेज़न की 1 मिनट की कमाई कितनी है

जेफ्फ बेज़ोज़ 1 मिनट में करीब 24,00,000 रुपए कमाते है. कमाई के मामले में अमेज़न के मालिक पिछले कुछ सालों से हमेशा आगे रहे है. साल 1996 से ही यह अपनी कंपनी का कार्य खुद संभाल रहे है. और CEO के पद पर कार्यरत है. लेकिन हाल ही में Jeff Bezos ने इस पद को छोड़ने का फेसला किया और अपना समय अन्य बिज़नेस और काम में लगाने का फेसला लिया है.

आशा करती हूँ की मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Amazon की एक दिन की कमाई कितनी है और जेफ्फ बेज़ोज़ 1 एक मिनट में कितने पैसे कमाता है. इन सभी सवालों का जबाब मिल गया होगा. अमेज़न का मुख्यालय सीएटल वाशिंगटन अमेरिका में है.

यह भी पढ़े:

Amazon का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here