चलिए जानते है Ashok Leyland का मालिक कौन है और अशोक लेलैंड किस देश की कंपनी है. आपने काफी बार देखा होगा मोटर गाड़ियों के आगे इस कंपनी का नाम लिखा रहता है कुछ लोगों को तो यह भी नहीं पता होता है की यह नाम क्यों लिखा रहता है. इसके बारे में नहीं पता होता है की यह एक उस कंपनी का नाम है जिसने इस गाड़ी को बनाया है.
जो भी कंपनी जिस चीज का निर्माण करती है वह उस पर अपना मार्का या नाम जरुर लिखती है ताकि उनकी पहचान काफी लोगों तक पहुंचे और उनकी गाड़ी के साथ साथ फ्री में ब्राण्डिंग भी हो इसलिए हर कंपनी एक या दो जगह अपना नाम लिखती है.
इस समय भारत में सबसे ज्यादा ट्रक और बस अशोक लेलैंड की ही चलती है क्योंकि यह काफी पुरानी कंपनी है और एक अच्छी क्वालिटी के साथ मोटर गाड़ी का निर्माण करती है. यहाँ तक की बहुत से राज्यों में सरकारी गाड़ी भी Ashok Leyland की चलती है. जिसमे एक एक हरियाणा भी है जहाँ रोड़वेज़ की जितनी भी बसें चलती है वह इसी कंपनी की है.
Ashok Leyland का मालिक कौन है
अशोक लेलैंड के मालिक रघुनन्दन सरन है यह कंपनी बड़ी बड़ी गाड़ियों का निर्माण करती है. जिसमे ट्रक, बस और अन्य कई फोर व्हीलर गाड़ियाँ भी शामिल है. यह अपनी गाड़ी में एक नई और यूनिक तकनीक का इस्तेमाल करते है जिसकी वजह से इनके कस्टमर को इनकी गाड़ियाँ काफी पसंद आती है. देखा जाये तो भारत में इनकी हर गाड़ी काफी लोकप्रिय है.
अशोक लेलैंड किस देश की कंपनी है
यह भारत की मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल कंपनी है इसकी शुरुआत 7 सितम्बर 1948 को Ashok Motors के नाम से हुई थी और बाद में इसका नाम बदलकर Ashok Leyland रख दिया गया था जो नाम आज भी चलता है और हर व्यक्ति इस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जानता है.
Ashok Leyland की पैरेंट कंपनी Hinduja Group है. यह कंपनी भारत के अलावा पुरे वर्ल्ड में लोकप्रिय है और इसके ट्रक व् बसें भारत के बाहर दुसरे देशों में भी दौड़ते दिखाई दे जायेंगे. क्योंकि अशोक लेलैंड की गाड़ियाँ विदेशों में काफी ज्यादा पसंद की जाती है. यदि इस कंपनी की कमाई की बात करे तो इसकी पिछले साल की कमाई 22,000 करोड़ रुपए थी.
आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको चल गया होगा की Ashok Leyland का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडू में है और इसके सीईओ विपिन सोंधी है जो की 12 दिसम्बर 2019 से इस पद का कार्यभार संभाल रहे है.
यह भी पढ़े: