Home Tecnología Axis Bank का मालिक कौन है और ऐक्सिस बैंक किस देश का...

Axis Bank का मालिक कौन है और ऐक्सिस बैंक किस देश का है

92
0
axis bank ka malik kaun hai
axis bank ka malik kaun hai

चलिए तो आज इस पोस्ट में जानते है Axis Bank का मालिक कौन है और ऐक्सिस बैंक किस देश का है. इस बैंक की शाखा आपको हर छोटे बड़े शहर में मिल जाती है. यह काफी बड़ा बैंक है आज भारत में मोस्ट पॉपुलर बैंक में इनका नाम दर्ज है. यह डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों प्रकार के एटीएम कार्ड उपलब्ध करवाता है.

यदि आप इस बैंक का visa या master कार्ड यूज़ करते है तो इसमें इंटरनेशनल लेनदेन की सुविधा भी मिल जाती है. हो सकता है किसी व्यक्ति को इसकी जरुरत ना पड़े लेकिन आज ऑनलाइन के इस दौर में हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग और इन्टरनेट पर अपना सबसे ज्यादा समय व्यतीत करते है. उस टाइम बहुत सी चीजें आपको पसंद आ जाती है और आप उसे खरीदने के लिए अपना एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते है. परन्तु आप जिस भी साईट से उसे खरीदने की कोशिश करते है वह एक विदेशी साईट है तो इस कंडीशन में आपका कार्ड काम नही करेगा उस समय काम आता है इंटरनेशनल कार्ड लेकिन ऐसे बहुत से बैंक है जहाँ आपको इंटरनेशनल लेनदेन की सुविधा नहीं मिलती है.

तो उस समय आप Axis Bank या अन्य किसी बैंक का इंटरनेशनल डेबिट या क्रेडिट कार्ड यूज़ कर सकते है. जिसमे यह सुविधा मिलती है कुछ बैंक के नाम आपको में बता देती हूँ जैसे SBI, HDFC और ICICI बैंक जैसे कई बैंक इंटरनेशनल लेनदेन को सपोर्ट करते है और इन बैंक का कार्ड यूज़ करके आप किसी भी साईट पर ऑनलाइन वस्तु या सर्विस को खरीद सकते है.

Axis Bank का मालिक कौन है

इस बैंक के मालिक आदित्य पुरी है परन्तु इस पर किसी भी एक व्यक्ति का मालिकाना हक़ नहीं है इसमें कई शेयरधारक कंपनियां जैसे भारतीय जीवन बीमा निगम और भारतीय सामन्य बीमा निगम इसी प्रकार कई और भी व्यक्ति और कंपनियां शामिल है. जो की Axis Bank में शेयरधारक है. और कुछ परसेंट इनका इस बैंक में हिस्सा है.

इस बैंक में सेविंग खाता, चालू खाता, आर.डी और एफ.डी जैसे सभी अकाउंट खोल सकते है. और इसके अलावा डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड भी ले सकते है. यह बैंक जरुरतमंद लोगों को लोन की सुविधा भी प्रदान करता है.

ऐक्सिस बैंक किस देश का बैंक है

Axis Bank लिमिटेड भारत का प्राइवेट सेक्टर का बैंक है. इसकी शुरुआत 1993 में अहमदाबाद, गुजरात से की गई थी. इस बैंक को भारत में कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चूका है.

साल 2012 में इसे सर्वश्रेष्ठ वित्तीय संस्थान का पुरस्कार भी मिल चूका है. इसके अलावा इसे भारत का बेस्ट डोमस्टिक बैंक के रूप में भी माना जा चूका है.

ऐक्सिस बैंक का CEO कौन है

1 जनवरी 2019 से Axis Bank में सीईओ पद का कार्यभार अमिताभ चौधरी द्वारा संभाला जा रहा है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Axis Bank का मालिक कौन है और ऐक्सिस बैंक किस देश का बैंक है. गुजरात के अहमदाबाद शहर से शुरू किये गए इस बैंक का मुख्यालय मुंबई महारास्ट्र में है.

यह भी पढ़े:

Paytm Bank का मालिक कौन है

ICICI Bank का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here