Home Tecnología Bajaj Finance का मालिक कौन है और यह किस देश का कंपनी...

Bajaj Finance का मालिक कौन है और यह किस देश का कंपनी है

112
0
bajaj finance ka malik kaun hai
bajaj finance ka malik kaun hai

चलिए आज जानते है Bajaj Finance का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है जो व्यक्ति लोन आदि लेने में रूचि रखते है उनको तो इसके बारे में सब कुछ पता होगा लेकिन फिर भी ऐसी बहुत सी जानकारी आपको यहाँ देखने को मिल सकती है जिनके बारे में शायद ही आप जानते हो और जिन लोगों को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है वह भी इसे पूरा ध्यान से पढ़े ताकि उनको बजाज फाइनेंस से जुड़ी हर जानकारी मिल सके.

आपने देखा होगा की जब भी आप किसी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर जाते है तो वहां आपको बजाज फाइनेंस का नाम देखने को मिलता है. यदि आपके पास पैसे नहीं है और आप किसी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को खरीदना चाहते है तो आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी क्योंकि Bajaj Finance आपको वह सारा सामान दिलवा सकता है.

जो भी सामान आप उस दुकान से खरीदते है तो उसका सारा पैसा Bajaj Finance उस दुकान वाले के खाते में डाल देगा और वह दुकानदार आपको सामान दे देगा लेकिन अब बात आती है पैसे की जो आपको उस सामान का पैसा देना है तो उसके लिए बजाज फाइनेंस कुछ किस्ते बना देगा और उस पैसे को आप किस्तों में दे सकते है.

इसी के साथ बजाज फाइनेंस आपको एक कार्ड भी बनाकर देगा यदि आप रेगुलर किस्ते जमा करते है और इसके साथ एक अच्छा लेनदेन करते है तो यह आपकी सामान खरीदने की लिमिट को और भी ज्यादा कर देगा जिससे आप लाखों का सामान भी खरीद सकते है और यह समय समय पर पर्सनल लोन का भी ऑफर देता रहता है जिसका फायदा आप उठा सकते है.

Bajaj Finance का मालिक कौन है

बजाज फाइनेंस का मालिक राहुल बजाज है इन्होंने इस कंपनी की शुरुआत मई 2007 में की थी. इनका जन्म 10 जून 1938 को कोलकाता में हुआ था और इनकी पत्नी का नाम रूपा बजाज है. ये भारतीय बिज़नेस और इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी है. इन्होंने अपनी पढाई Harvard Business School से की थी.

Bajaj Finance किस देश का कंपनी है

जैसा की आपको पहले बताया था की राहुल बजाज इंडियन बिज़नेस मेन है और ये भारतीय नागरिक है इसके अनुसार यह भारत की कंपनी है और यदि इनकी कुल सम्पति की बात करे तो करीब 610 करोड़ डॉलर है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Bajaj Finance का मालिक कौन है और यह किस देश का कंपनी है. इसका मुख्यालय पुणे, महारास्ट्र में है और बजाज फाइनेंस के CEO संजीव बजाज है.

यह भी पढ़े:

LIC का मालिक कौन है

OLX का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here