चलिए जानते है BBC News का मालिक कौन है और बीबीसी कहाँ का न्यूज़ है. वैसे तो हर देश का अपना एक न्यूज़ चैनल होता है लेकिन कई ऐसे भी न्यूज़ चैनल है जो विदेशी होकर भी दुसरे देशों में अच्छी न्यूज़ प्रदान करते है जिससे लोगों की रूचि उस न्यूज़ चैनल की तरफ बनी रहती है ऐसे ही बीबीसी न्यूज़ चैनल है जो दुनियाभर में अपने नेटवर्क को फैलाया हुआ है और उस देश की भाषा में लोगों को न्यूज़ सर्व करता है.
देखा जाये तो हर देश में काफी सारे न्यूज़ चैनल होते है लेकिन हर किसी चैनल को लोग पसंद नहीं करते है क्योंकि उन्हें जो भी अच्छा चैनल लगता है लोग उसी चैनल के माध्यम से न्यूज़ सुनना पसंद करते है. इसके अलावा जिनको इंग्लिश भाषा में न्यूज़ देखना होता है तो लोग BBC News चैनल को ही देखते है क्योंकि इसमें हर अपडेट जल्दी मिल जाती है.
BBC News का मालिक कौन है
बीबीसी न्यूज़ चैनल के मालिक जॉन रीथ है. इनका जन्म 20 जुलाई 1889 को यूनाइटेड किंगडम में हुआ था और इनका देहान्त 16 जून 1971 को हुआ था इन्होंने इस न्यूज़ चैनल की शुरुआत 18 अक्टूबर 1922 में लन्दन, इंग्लेंड से की थी उस समय यह सिर्फ इसी देश में न्यूज़ देता था लेकिन बाद में BBC News ने धीरे धीरे करके दुसरे देशों में भी न्यूज़ देना शुरू किया और आज इसमें लगभग 2000 से भी ज्यादा पत्रकार काम करते है.
बीबीसी न्यूज़ से जुड़ी अन्य जानकारी:-
बीबीसी न्यूज़ का हेडक्वार्टर कहाँ है?
BBC News के मालिक की नेट वर्थ कितनी है?
बीबीसी न्यूज़ कहाँ का न्यूज़ है?
BBC News CEO कौन है?
आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की BBC News का मालिक कौन है और बीबीसी न्यूज़ किस देश का है. यह दुनिया में काफी पॉपुलर न्यूज़ चैनल बन चूका है जिसकी न्यूज़ सेवाएँ दुनियाभर में दी जाती है.
यह भी पढ़े: