Home Tecnología Burj Khalifa का मालिक कौन है और बुर्ज खलीफा किस देश में...

Burj Khalifa का मालिक कौन है और बुर्ज खलीफा किस देश में है

286
0
burj khalifa ka malik kaun hai
burj khalifa ka malik kaun hai

चलिए जानते है Burj Khalifa का मालिक कौन है और बुर्ज खलीफा किस देश में है. दुनिया में ऐसी बहुत सी चीजें है जो काफी पॉपुलर है और पूरी दुनिया में यूनिक भी है इसी तरह दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा ऊंचाई वाली ईमारत बुर्ज खलीफा है. वास्तव में ही इसका सौन्दर्य देखने लायक है आज तक दुनिया में ऐसी कोई भी ईमारत नहीं बनी है जो इसको पीछे छोड़ सके क्योंकि दुनिया में 2717 फीट की ऊंचाई वाली यह एक पहली सबसे बड़ी ईमारत है.

इस ईमारत को देखने के लिए देश और विदेश के काफी लोग जाते है. बुर्ज खलीफा एक ऐसी ईमारत है जहाँ खरीददारी के लिए दुकानें और सिनेमाघर तक की सारी सुविधा मिल जाती है. यदि इस इमार्रत की कुल लागत की बात करे तो इसमें करीब 1.5 बिलियन डॉलर का खर्चा आया था और यदि भारतीय रुपयों में देखा जाये तो करीबन 11 हजार करोड़ रुपए बनते है.

भारतीय व्यक्ति जॉर्ज वी नेरापैराम्बिल जो मैकेनिक हुआ करते थे आज ये दुनिया की सबसे बड़ी ईमारत बुर्ज खलीफा में 24 फ्लेट के मालिक है और इनका कहना है की में यहीं तक नहीं सिमित नहीं रहूँगा मुझे इस ईमारत में और भी काफी सारे अपार्टमेंट खरीदने है.

Burj Khalifa का मालिक कौन है

बुर्ज खलीफा के मालिक मोहमद अलाब्बर है और ये Emaar Properties के प्रमुख चेयरमैन है. ये ईमारत एमार प्रॉपर्टीज कंपनी के अंडर आती है इस भव्य ईमारत को बनाने के लिए Burj Khalifa का प्रोजेक्ट Samsung C&T Corporation को दिया था यह काफी पॉपुलर कंपनी है जो पहले भी कई बड़े बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी है.

बुर्ज खलीफा किस देश में है

यह दुबई में बनी हुई दुनिया की सबसे बड़ी ईमारत है और बुर्ज खलीफा का निर्माण कार्य 6 जनवरी 2004 में शुरू हुआ था और इसका पूरा कार्य 1 अक्टूबर 2009 को सम्पन्न हुआ था. यानि इसे बनाने में करीब 6 साल लगे थे और Burj Khalifa को सबसे पहले 4 जनवरी 2010 को खोला गया था. यदि इसकी ऊंचाई के बारे में जानें तो बुर्ज खलीफा में 163 फ्लोर बनाये गए है और इस ईमारत की 828 मीटर ऊंचाई है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Burj Khalifa का मालिक कौन है और बुर्ज खलीफा किस देश में है. काफी लोग यह जानना चाहते है की इस भव्य ईमारत का निर्माण किसने करवाया था तो इसे Emaar Properties के चेयरमैन Mohamed Alabbar ने बनवाया था.

यह भी पढ़े:

Mercedes का मालिक कौन है

Bitcoin का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here