चलिए आज जानते है Corporation Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का है. देश में चल रहे अन्य बैंकों की तरह है भी अपनी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते है. यह काफी पॉपुलर बैंक की श्रेणी में आता है. यह बैंक 1 अप्रैल 2020 को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ विलयन हुआ था यानि इस बैंक के साथ Merger हुआ था.
आगे जानकारी देने से पहले आप से गुजारिस करती हूँ की इसे पूरा पढ़े और उसके बाद अन्य लोगों को भी शेयर करे ताकि इस बैंक से जुड़ी सारी जानकारी उनको भी मिल सके. इस साईट में आपको हर बैंक और कंपनी से सम्बधित सारी जानकारी मिल जाती है. इसलिए आप इस ब्लॉग की अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते है.
आईये अब बात करते है इस बैंक में क्या क्या सेवाएं मिलती है. तो इसमें सभी बैंकों की तरह बचत खाता और चालू खाता खोलने की सुविधा मिल जाती है. इसके अलावा यदि आप eligible है तो आपको क्रेडिट कार्ड भी मिल जाता है जिसका यूज़ आप किसी ऑनलाइन शॉपिंग या मॉल में कर सकते है. इसके साथ यह लोन की भी सुविधा प्रदान करता है.
Corporation Bank का मालिक कौन है
कॉर्पोरेशन बैंक के फाउंडर Khan Bahadur Haji Abdullah Haji Kasim Saheb Bahadur थे. जिन्होंने इस की स्थापना 12 मार्च 1906 को कर्नाटका राज्य के Udupi शहर से की थी. और इस समय Corporation बैंक का मालिक भारत सरकार है. यह काफी पुराना और एक बड़ा बैंक है. जो अब यूनियन बैंक के साथ मर्जर हो चूका है.
कॉर्पोरेशन बैंक किस देश का है
यह भारत का पब्लिक सेक्टर का बैंक है और Corporation bank owner – Government of India है. भारत में इसकी 2400 से ज्यादा CBS ब्रांचेज है और 3000 से भी ज्यादा इनकी एटीएम मशीन लगी हुई है.
Corporation Bank का CEO कौन है
इस बैंक के सीईओ P V Bharathi है जिन्होंने कॉर्पोरेशन बैंक में इस पद का कार्यभार 1 फ़रवरी 2019 संभाला था और जब से लेकर यह इस बैंक में इस पद पर कार्य कर रहे है.
आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Corporation bank का मालिक कौन है और यह किस देश का बैंक है. और इसका मुख्यालय भारत में Mangalore शहर कर्नाटका में है.
यह भी पढ़े: