चलिए जानते है D Mart का मालिक कौन है और डी मार्ट किस देश की कंपनी है. आज के इस डिजिटल युग में लोग भी समय के साथ साथ खरीददारी का जरिया बदल रहे है लेकिन कुछ लोग अभी ऑनलाइन की वजाय मार्किट जाकर सामान खरीदना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि उनको सामने देखकर खरीदने की आदत होती है कोई भी सामान देखने के बाद उन्हें उस प्रोडक्ट पर विश्वास हो जाता है और वे उसे खरीद लेते है.
लेकिन एक समय था जब लोग छोटी छोटी दुकानों पर जाकर अपना जरूरती सामान खरीदते थे लेकिन अब लोगों का नजरिया बदल रहा है और लोग भी मॉडर्न होते जा रहे है इसी को देखते हुए बड़ी बड़ी कंपनियाँ अपने बिज़नेस के मोडल में परिवर्तन कर रही है और बहुत सी कंपनियाँ इस बिज़नेस मोडल पर काफी समय पहले से ही काम कर रही है.
जिसमें डी मार्ट रिटेल स्टोर काफी पॉपुलर है क्योंकि इनके देशभर में ऑफलाइन रिटेल स्टोर है जिनके माध्यम से लोग इनके स्टोर पर जाकर शौपिंग करते है और इनका सबसे अच्छा बिसनेस यह भी है की जो लोग ऑनलाइन खरीददारी करना चाहते है वे इनके ऑनलाइन स्टोर यानि D Mart की साईट पर जाकर कर सकते है.
ये अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए शहर में उपलब्ध रिटेल स्टोर पर ग्राहकों को एक आकर्षक ऑफर या छुट देकर उन्हें अपना एक रेगुलर ग्राहक के रूप में परिवर्तित करते है ताकि उनके स्टोर पर आने वाला हर ग्राहक उनका एक रेगुलर कस्टमर बन जाये और इसके अलावा भी ये कंपनी अन्य काफी सारी सुविधा प्रदान करती है.
D Mart का मालिक कौन है
डी मार्ट का मालिक राधाकिशन दमानी है. इन्होंने अपने कस्टमर को एक आकर्षक छुट और सुविधाएँ देकर रिटेल बिज़नेस में बड़ी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. यदि इनके इस समय देशभर के रिटेल स्टोर की बात करे तो भारत में इनके करीब 221 शहरों में स्टोर खुले हुए हैं जहाँ पर जाकर कोई भी व्यक्ति घर का जरूरती सामान खरीद सकता है.
डी मार्ट कहाँ की कंपनी है
यह भारत की रिटेल कंपनी है जो देश के अलग अलग शहरों में घर का जरूरती सामान सेल करती है. D-Mart की शुरुआत 15 मई 2002 में राधाकिशन दमानी द्वारा मुंबई के पोवाई से अपना एक पहला रिटेल स्टोर शुरू किया था जिसके बाद धीरे धीरे करके एक के बाद एक स्टोर खोलते गए और बिज़नेस को एक बड़े मुकाम पर पहुँचाया जो आज देश में सबसे बड़ी रिटेल कंपनियों की सूचि में आती है. डी मार्ट की पिछले साल की कमाई करीब 25 हजार करोड़ रुपए थी.
आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की D Mart का मालिक कौन है और डी मार्ट कहाँ की कंपनी है. इसका मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है और इसके फाउंडर और सीईओ Radhakishan Damani है.
यह भी पढ़े: