Home Tecnología Dream11 का मालिक कौन है और ड्रीम11 किस देश की कंपनी है

Dream11 का मालिक कौन है और ड्रीम11 किस देश की कंपनी है

226
0
dream11 ka malik kaun hai
dream11 ka malik kaun hai

चलिए जानते है Dream11 का मालिक कौन है और ड्रीम11 किस देश की कंपनी है. आजकल लोगों की गेम और खेलों में काफी रूचि बढ़ती जा रही है इसी बीच बहुत सी कंपनियों ने लोगों के मनोंरजन के लिए तरह तरह की मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट बनाई हुई है जिसमें कोई भी व्यक्ति ज्वाइन करके अपनी एक टीम बनाकर ऑनलाइन खेल सकता है.

इसी तरह से Dream11 भी एक प्लेटफार्म है जिसके जरिये लोग ऑनलाइन क्रिकेट, हॉकी और फुटबॉल जैसे कई प्रकार के गेम अपने फ़ोन पर खेल सकते है और तो और इसमें जीतने वाले व्यक्ति को ईनाम भी दिया जाता है. जिसके कारण इस प्रकार के गेम काफी लोग खेलते है और पैसे भी जीतते है लेकिन जरुरी नहीं की हर बार पैसे जीते ही जाये इसमें जोखिम भी हो सकता है क्योंकि इसमें कोई भी गेम खेलने के लिए एक फिक्स एंट्री फीस देनी होती है जिसके बाद ही वह किसी भी गेम को खेल सकता है.

Dream11 का मालिक कौन है

ड्रीम11 का मालिक भावित सेठ और हर्ष जैन है. इन दोनों व्यक्तियों ने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत 2008 में मुंबई से की थी यह एक ऑनलाइन गेम खेलने वाली एप्लीकेशन और वेबसाइट है जिसमें कई प्रकार के गेम खेल सकते है. Dream11 में करीब 550 कर्मचारी काम करते है जो इसकी एप्लीकेशन और साईट को हैंडल करते है.

ड्रीम 11 से जुड़ी अन्य जानकारी:-

ड्रीम11 का हेडक्वार्टर कहाँ है?

इसका हेडक्वार्टर मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में है.

Dream11 के मालिक की नेट वर्थ कितनी है?

ड्रीम11 की कुल नेट वर्थ करीब 1 बिलियन डॉलर है.

ड्रीम11 कहाँ की कंपनी है?

यह भारत की गेमिंग कंपनी है जिसमें स्पोर्ट्स जैसे: क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी और बास्केटबॉल जैसे गेम ऑनलाइन खेले जाते है.

Dream11 CEO कौन है?

ड्रीम 11 के सीईओ Harsh Jain है जो इस कंपनी के मालिक भी है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Dream11 का मालिक कौन है और ड्रीम11 किस देश की कंपनी है. इसमें रूचि रखने वाले यूजर्स की बात करे तो करीब 10 करोड़ यूजर इसे इस्तेमाल करते है.

यह भी पढ़े:

Haldiram का मालिक कौन है

Ford कंपनी का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here