Home Tecnología Facebook की एक दिन की कमाई कितनी है

Facebook की एक दिन की कमाई कितनी है

84
0
facebook ki ek din ki kamai
facebook ki ek din ki kamai

फेसबुक इस समय सोशल मीडिया का बादशाह कहलाता है दुनिया में इसका नाम सोशल मीडिया में दुसरे स्थान पर आता है. और यदि कोई व्यक्ति इतनी बड़ी कंपनी का मालिक है तो सिंपल सी बात है की वह इससे पैसे भी खूब कमाता होगा और इसी इनकम के बारे में लोग जानना चाहते है की Facebook की एक दिन की कमाई कितनी है तो इस पोस्ट में इसकी बारे में जानेंगे.

लोग फेसबुक को खूब यूज़ करते है और खूब मजे से इस पर विडियो, फोटो और मैसेज भेजते है यह सब बिलकुल फ्री में फेसबुक पर भेज सकते है और इसका इस्तेमाल बिलकुल फ्री कर सकते है. लेकिन फिर भी फेसबुक आपके जरिये बहुत पैसा कमाता है क्या आपको इसके बारे में पता है. कमेन्ट करके बताएं और यदि नहीं पता है तो निचे इसके बारे में सब कुछ पढ़ सकते है.

यह तो आपको पता ही होगा की फेसबुक क्या है? फिर भी में आपको बता देता हूँ की यह एक सोशल मीडिया साईट और ऐप है जिसके जरिये हम एक दुसरे से कनेक्ट हो पाते है. जब फेसबुक की शुरुआत हुई थी उस समय ऐसा कोई साईट या ऐप नहीं था जिसके जरिये हम इस तरह दूसरों से कनेक्ट हो सके और उस समय मोबाइल फ़ोन भी बहुत कम थे तो लोगों को काफी परेशानी होती थी.

इस प्रॉब्लम को देखते हुए Mark ZukerBerg फेसबुक के मालिक को इसे बनाने का आईडिया आया और उन्होंने फेसबुक की स्थापना कर दी इसकी खोज 4 फरवरी 2004 को अमेरिका में हुई थी.

Facebook की एक दिन की कमाई कितनी है

आपको बता दूँ की फेसबुक की एक दिन की कमाई करीब 3,50,000 डॉलर है. इसे आप इंडियन रुपए में कन्वर्ट करके देख सकते है 1 डॉलर लगभग 71 रुपए के आसपास है. यह इनकम अपने आप में एक बहुत बड़ी रकम है. जो फेसबुक आपके जरिये कमाता है. फेसबुक के पास बहुत सारे तरीके है जिनसे यह पैसे कमाता है.

अब आप सोच रहे होंगे की फेसबुक इस्तेमाल करने का कोई पैसा नहीं लेता है और ना ही अपनी कोई सर्विस या प्रोडक्ट सेल करता है तो यह कैसे कमाता है.आपकी जानकारी के लिए बता देता हूँ फेसबुक पर हर रोज करोड़ों लोग आते है और जहाँ आपको कुछ विज्ञापन देखने के लिए मिलते है जिसके जरिये यह पैसा कमाता है.

इसके अलावा और भी बहुत सारे तरीके है जहाँ से फेसबुक पैसे कमाता है. इसमें बड़ी बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रमोशन करती है. जिसके बदले फेसबुक उनसे पैसे लेता है. यह सिर्फ विज्ञापन दिखाने के पैसे लेता है किसी प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करवाने के नहीं प्रोडक्ट सेल हो या ना हो फेसबुक को उसकी कमाई हो जाती है.

आज हर छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा बिज़नेस अपने प्रोडक्ट को सेल करने में फेसबुक की मदद लेता है क्योंकि फेसबुक पर हर दिन करोड़ों लोग आते है. जहाँ उनको कुछ विज्ञापन दिखाई देते है यदि किसी यूजर को कोई प्रोडक्ट अच्छा लगता है तो वह उस प्रोडक्ट को डायरेक्ट खरीद सकता है.

इसमें फेसबुक का अपना खुद का कोई प्रोडक्ट नहीं होता है सारे प्रोडक्ट अन्य लोगों द्वारा सेल किये जाने वाले प्रोडक्ट होते है जहाँ से लोग हर दिन कुछ न कुछ खरीददारी करते है.

इस पोस्ट में आपको पता चल गया है की facebook की एक दिन की कमाई कितनी है. फेसबुक को लोग अपने मनोरंजन के लिए तथा कुछ लोग इसे अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते है.

यह भी पढ़े:

फेसबुक का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here