चलिए जानते है Free Fire का मालिक कौन है और फ्री फायर कहाँ का गेम है. आजकल कोई भी व्यक्ति हो उसे मनोरंजन के लिए कोई न कोई साधन जरुर चाहिए होता है क्योंकि लोग जब भी फ्री होते है तो उन्हें कुछ देर के एंटरटेनमेंट करना होता है जिसमें से कुछ लोग यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर विडियो देखने लग जाते है और काफी सारे लोग गेम खेलना शुरू कर देते है.
वैसे भी दुनिया में गेम का काफी ज्यादा ट्रेंड चल रहा है और हर कोई व्यक्ति या स्टूडेंट ज्यादातर गेम खेलना पसंद करते है आज के समय में इन्टरनेट पर लाखों ऐसे गेम खेलने के लिए मिल जाते है जिसमें काफी अच्छा एंटरटेनमेंट होता है और लोग उसे खूब खेलते है लेकिन फ्री फायर आपने आप में एक बेहतरीन गेम है जिसमें लोगों खेलने में काफी मजा आता है.
अगर अन्य गेम की बात करे तो पब्जी और फौजी गेम भी भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है. पब्जी को पूरी दुनिया में करोंड़ो लोग द्वारा खेला जाता है यह भी फ्री फायर की तरह काफी एंटरटेनमेंट वाला गेम है. देश और विदेश के डेवलपर व कंपनियाँ आजकल इसी ट्रेंड को देखते है हर दिन किसी न किसी कंपनी द्वारा एक नया गेम लांच किया जाता है जिसे लाखों की तादाद में लोग डाउनलोड करते है.
Free Fire का मालिक कौन है
फ्री फायर गेम का मालिक Forrest Li है जो Garena कंपनी के फाउंडर है. इनका जन्म 1977 में चाइना में हुआ था और इन्होंने अपना बिज़नेस सिंगापुर से शुरू किया था और यह कंपनी फ्री फायर पहले भी कई सारे पॉपुलर गेम बना चुकी है लेकिन Free Fire Game सबसे पॉपुलर हुआ है.
फ्री फायर किस देश का गेम है
यह गेम सिंगापुर की कंपनी गरेना द्वारा बनाया गया है जो Android and iOS गेम बनाने वाली कंपनी है. फ्री फायर की शुरुआत 30 सितम्बर 2017 सिंगापूर की Garena कंपनी द्वारा की गई थी. Free Fire मल्टीप्लेयर विडियो गेम है जो 2019 में दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाला गेम बना गया था. इस गेम को बनाने वाली कंपनी गरेना की शुरुआत 2009 में की गई थी जब से ये कंपनी विडियो गेम बनाती आ रही है.
आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Free Fire का मालिक कौन है और फ्री फायर गेम किसने बनाया था. इसका मुख्यालय सिंगापुर में है और इसके सीईओ Forrest Xiaodong Li है जो इसके मालिक भी है ये मई 2009 से इस पद का कार्यभार संभाल रहे है.
यह भी पढ़े: