Home Tecnología HDFC Bank का मालिक कौन है यह किस देश का है

HDFC Bank का मालिक कौन है यह किस देश का है

210
0
hdfc bank ka malik kaun hai
hdfc bank ka malik kaun hai

चलिए आज जानते है HDFC Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का बैंक है. आपको बता दूँ की यह जानकारी तो आपको मिलेगी ही इसके साथ एच.डी.एफ.सी की स्थापना कब हुई थी और ऐसी अन्य जानकारी भी मिलेगी ताकि आपको इस बैंक से जुड़ी सारी जानकारी हो.

शुरू करने से पहले आप से गुजारिस करना चाहूँगी की इसे पूरा पढ़े और दुसरे लोगों तक भी पहुचाएं ताकि उनको भी HDFC Bank से जुड़ी हर जानकारी मिल सके.

सबसे पहले इस बैंक के काम के बारे में बता देती हूँ यह प्राइवेट सेक्टर का बैंक है और इसमें आप बचत खाता और चालू खाता खुलवा सकते है. इन खातों के अलावा एच.डी.एफ.सी अन्य बहुत सी सेवाएं प्रदान करता है. जो लोगों को काफी पसंद आती है. RD और FD भी करवा सकते है जिसमे आपको अच्छा इंटरेस्ट रेट मिलता है. यदि आपका खाता HDFC Bank में है और आपका बैंक के साथ लेनदेन अच्छा है तो यह बिना किसी दस्तावेज के यह बैंक आपको एक अच्छी लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध करवा देता है.

रही लोन की बात तो इसमें आपको बहुत जल्दी लोन जैसी सुविधा भी मिल जाती है. इसमें आपको नए नए ऑफर मिलते रहते है. यदि आपको लोन की जरुरत होती है तो डायरेक्ट अपने अकाउंट में कुछ ही सेकंड में लोन अमाउंट को अपने बैंक अकाउंट में मंगवा सकते है.

HDFC Bank का मालिक कौन है

एच.डी.एफ.सी का मालिक Hasmukhbhai Parekh है. जिन्होंने इस बैंक की स्थापना अगस्त 1994 को भारत से की थी. आज यह देश-विदेश में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है. जो की कस्टमर और बैंक दोनों के लिए बहुत अच्छी बात है. यदि आपको HDFC Bank के एटीएम कार्ड से इस देश से दुसरे देश में पेमेंट करनी हो तो आसानी से कर सकते है.

हसमुखभाई पारेख का जन्म 10 मार्च 1911 को सूरत, भारत में हुआ था यह इंडियन फाइनेंसियल बिज़नेसमेन थे.

HDFC Bank किस देश का है

यह भारत का प्राइवेट सेक्टर का बैंक है. इसके मालिक हसमुखभाई पारेख भारत देश के नागरिक थे और इन्होंने इस बैंक की स्थापना भी भारत से की थी. यह भारत और दुसरे देशों में भी फाइनेंसियल सर्विस प्रदान करता है. HDFC Bank प्राइवेट सेक्टर में काफी बड़ा बैंक है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की HDFC Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का है. इस बैंक के CEO Sashidhar Jagdishan इन्होंने इस पद का कार्यभार 27 अक्टूबर 2020 को संभाला था और एच.डी.एफ.सी का मुख्यालय मुंबई, भारत में है.

यह भी पढ़े:

Andhra Bank का मालिक कौन है

Yes Bank का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here