भारत में वैसे तो बहुत सी मोटरसाइकिल कंपनियों है लेकिन होंडा का काफी नामी कंपनी है. जिसका बाइक भारत में खूब चलता है इसका ऑटोमोबाइल्स मार्किट में बहुत बड़ा मार्किट शेयर है. इनके बाइक आपने बहुत बार चलाये होंगे लेकिन क्या कभी सोचा है की Honda कंपनी का मालिक कौन है. कोई बात नहीं आज इस पोस्ट में इसके बारे में सब कुछ सीखेंगे और यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो दुसरे लोगों तक भी इसे पहुंचाएं ताकि उनको भी इसके बारे में सीखने को मिले मेरी आप से गुजारिस है की इसे पूरा पढ़े.
यह कंपनी शुरू में बाईसाइकिल बनाती थी लेकिन बाद में इसने अपने काम को आगे बढ़ाया और धीरे धीरे करके में मोटरसाइकिल बनाने लगी और अपनी मेहनत के बलभूते कामयाबी हासिल की और उसके बाद यह गाड़ियाँ भी बनाने लगी जो आज पूरी दुनिया में लोकप्रिय है.
इनकी गाड़ियाँ और मोटरसाइकिल कई देशों में काफी लोकप्रिय है जिसमे से एक भारत भी है जहाँ इसकी गाड़ी और मोटरसाइकिल खूब बिकते है. इस समय जिस भी घर में मोटर साइकिल है उसमे से 90% Honda Company के बाइक देखने को मिल जायेंगे.
लेकिन हाँ यह बात जरुर है की इनके बाइक अन्य कंपनियों के बाइक से थोड़े महंगे होते है लेकिन बिलकुल शानदार भी होते है. इनकी हर गाड़ी बहुत अच्छी होती है और लोगों को काफी ज्यादा पसन्द आती है.
Honda कंपनी का मालिक कौन है
होंडा कंपनी का मालिक Soichiro Honda है. जिन्होंने काफी संघर्ष के बाद कामयाबी हासिल कर ही ली इनका जन्म 17 November 1906 को कोम्यो में हुआ था. इन्होंने 24 September 1948 को Hamamatsu, Shizuoka, जापान में Honda Motor Company Ltd. के नाम से इस कंपनी की शुरुआत की थी.
इन्हें बचपन से ही गनई नई गाडियों का काफी शोंक था और इन्हें दुसरे के गेरेज में जाकर गाड़ियाँ का काम करते थे और गाड़ी बनाते थे. उसके बाद ये ऑटोमोबाइल्स में उतरे और अपना बिज़नेस करना चाहे तब शुरुआत में इन्हें टोयोटो का पार्ट बनाने का काम मिला लेकिन सफलता मिलना इतना कहाँ आसान था. इसी तरह इनका जूनून इसी मार्किट में रहा और काफी संघर्ष के बाद इन्हें बाईसाइकिल बनाने का बिज़नेस शुरू किया और यह बिज़नेस इनका चल निकला उसके बाद मोटरसाइकिल और फिर गाड़ियाँ बनाने का भी बिज़नेस शुरू कर दिया.
Honda किस देश की कंपनी है
यह जापान की मल्टीनेशनल कारपोरेशन ऑटोमोबाइल्स मोटरसाइकिल और पॉवर इक्विपमेंट कंपनी है. इसके मालिक Soichiro Honda जापान के नागरिक थे जिन्होंने Honda Motor कंपनी लिमिटेड की स्थापना की थी.
मुझे आशा है की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Honda कंपनी का मालिक कौन है. यह कंपनी इस समय ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में एक विकसित कंपनी है. जिसका नाम नामी कंपनियों में दर्ज है.
यह भी पढ़े: