Home Tecnología जानिए पूरी सचाई Honda कंपनी की एक दिन की कमाई कितनी है

जानिए पूरी सचाई Honda कंपनी की एक दिन की कमाई कितनी है

54
0
honda company ki ek din ki kamai
honda company ki ek din ki kamai

यह कंपनी मोबाइलसाइकिल की स्पेशल ब्रांड के रूप में जानी जाती है लोगों को इसके बाइक काफी ज्यादा पसन्द आते है. लेकिन आपको आईडिया नहीं होगा की Honda कंपनी की एक दिन की कमाई कितनी है. जिस बाइक के आप इतने बड़े फेन है उसकी कमाई का आईडिया तो आपको होना ही चाहिए.

इस पोस्ट को पूरा पढ़े आपको होंडा से रिलेटेड कई चीजों के बारे में पता चल जायेगा और जिस कंपनी का बाइक इस्तेमाल करते है या फ्यूचर में कभी भी करने वाले है तो उसके बारे में आपको जानकारी होनी ही चाहिए इसे पढ़ने के बाद आप होंडा के बारे में बहुत कुछ सीख जाओगे.

ये तो मानना पढ़ेगा की होंडा मोटरसाइकिल कंपनियों में सबसे बड़ी कंपनी है और सबसे ज्यादा बाइक इसी कंपनी के बिकते है चाहे कोई फेस्टिवल हो या कोई गिफ्ट देना हो वहां पर सिर्फ इसी कंपनी के बाइक दिए जाते है. वैसे तो इसके मोटरसाइकिल बहुत से देशों में बिकते है लेकिन यह भारत में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है.

Honda कंपनी की एक दिन की कमाई

होंडा की एक दिन की कमाई लगभग 380 मिलियन डॉलर है. इसकी स्थापना 19 सितम्बर 1948 जापान से की गई थी. इस समय इनके कई देशों में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है जिसमे से एक भारत भी है जहाँ Honda के मोटरसाइकिल बनाये जाते है.

भारत में इसका प्लांट गुडगाँव में है. होंडा शुरुआत Soichiro Honda ने की थी जो एक एक जापानी नागरिक थे. ये बाईसाइकिल से लेकर बड़ी बड़ी गाड़ियाँ बनाने तक का सफ़र कड़ी मेहनत के बाद संभव कर पायें है.

मैंने आपको इसकी एक दिन की कमाई बता दी है जिसके अनुसार आप इसकी महीने और साल की कमाई का आईडिया लगा सकते है.

आशा है की आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया है की Honda कंपनी की एक दिन की कमाई कितनी है. और यह जापान की सार्वजानिक मल्टीनेशनल कारपोरेशन कंपनी है जो की Honda Motor Company Ltd के नाम से जानी जाती है.

यह भी पढ़े:

Honda Company का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here