Home Tecnología Indian Bank का मालिक कौन है और इंडियन बैंक किस देश का...

Indian Bank का मालिक कौन है और इंडियन बैंक किस देश का है

77
0
indian bank ka malik kaun hai
indian bank ka malik kaun hai

चलिए आज जानते है Indian Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का बैंक है. इस बैंक का नाम तो आपने सुना ही होगा फिर भी में आपको बता दूँ की यह एक काफी बड़ा बैंक है और इसकी पुरे भारत में हर शहर में ब्रांच है.

इस बैंक में पिछले साल ही 1 अप्रैल 2020 को Allahabad bank Merger हुआ है यानि विलयन हुआ है. पहले इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक दोनों अलग अलग थे लेकिन अब यह इंडियन बैंक बन गया है और इलाहाबाद बैंक की सारी ब्रांचे इंडियन बैंक में कन्वर्ट हो चुकी है.

Indian Bank का मालिक कौन है

इंडियन बैंक के मालिक S. Rm. M. Annamalai Chettiar, V. Krishnaswamy Iyer, S. Rm. M. Ramaswami Chettiar है इन तीनों ही व्यक्तियों ने मिलकर इस बैंक की स्थापना की थी. काफी साल पहले शुरू किया गया Indian Bank इस समय पुरे भारत में एक बहुत बड़ा नेटवर्क बना चूका है. आज इसकी हर छोटे बड़े शहर में ब्रांच है और एक अच्छी बैंकिंग सेवा उपलब्ध करवाता है.

Indian Bank किस देश का है

यह भारत देश का बैंक है इसकी शुरुआत 1907 में तीन व्यक्तियों द्वारा शुरू किया गया था जिनका नाम आपको ऊपर दर्शा दिया गया है. इंडियन बैंक के करीब 100 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर है. और इसकी भारत में 6000 से भी ज्यादा ब्रांचेज है.

यदि इंडियन बैंक के एटीएम मशीन और कैश जमा मशीन की बात करे तो इस बैंक की 5000+ एटीएम मशीन है और 1500 के करीब पैसे जमा मशीन लगी हुई है.

इंडियन बैंक का सीईओ

Indian Bank के CEO Padmaja Chunduru है जिन्होंने 21 सितम्बर 2018 इस बैंक में सीईओ पद का कार्यभार संभाला था.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Indian Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का बैंक है. इंडियन बैंक का मुख्यालय चेन्नई में है.

यह भी पढ़े:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here