Home Tecnología Indian Overseas Bank का मालिक कौन है यह किस देश का है

Indian Overseas Bank का मालिक कौन है यह किस देश का है

67
0
indian overseas bank ka malik kaun hai
indian overseas bank ka malik kaun hai

चलिए आज जानते है Indian Overseas Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का है. सबसे पहले आपको बता दूँ की यह बड़े बैंकों की सूचि में आता है क्योंकि यह काफी बड़ा बैंक है. इसकी ज्यादातर ब्रांचे आपको तमिलनाडू की साइड देखने को मिलती है. तीन हजार से भी ज्यादा ब्रांचों वाला यह बैंक भारत के लगभग सभी शहरों में उपलब्ध है.

आगे आपको इसकी कुल ब्रांच और कुछ एटीएम मशीन की भी जानकारी दी जाएगी इसलिए आप से गुजारिस है की इसे पूरा पढ़े और दूसरों के साथ भी शेयर करे ताकि उनकों भी इस बैंक से जुड़ी हर जानकारी मिल सके.

यदि आपको जीरो बैलेंस खाता खुलवाना है तो Indian Overseas Bank में आप अकाउंट ओपन करवा सकते है और इस बैंक में लोन जैसी सुविधा का भी लाभ ले सकते है. इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपको कोई मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करने की जरुरत नहीं है. क्योंकि यह बेसिक सेविंग अकाउंट पर कोई मिनिमम चार्ज नहीं रखवाता है.

Indian Overseas Bank का मालिक कौन है

इस समय इंडियन ओवरसीज बैंक का मालिक भारत सरकार है और इस बैंक के संस्थापक M. Ct. M. Chidambaram Chettyar है. इन्होंने ओवरसीज बैंक की शुरुआत की थी. यदि इस समय Government of india की हिस्सेदारी की बात करे तो इसका 95% शेयर भारत सरकार के पास है.

बैंक की स्थापना करने वाले ऍम.सीटी.ऍम.चिदाम्बरम चेत्त्यर का जन्म 2 अगस्त 1908 को तमिलनाडू में हुआ था और इनका देहान्त 13 मार्च 1954 में सिंगापुर में हुआ था.

Indian Overseas Bank किस देश का है

यह भारत का पब्लिक सेक्टर बैंक है और इसका मालिक भी भारत सरकार है. इस बैंक की शुरुआत करने वाले व्यक्ति भारतीय नागिरक थे जिनका नाम आप ऊपर देख चुके है. Indian Overseas Bank की स्थापना 10 फरवरी 1937 को चेन्नेई में की गई थी.

इंडियन ओवरसीज बैंक के भारत के अलावा अन्य देशों में भी 6 ऑफिस है और इसकी भारत में करीब 3400 ब्रांचे है और इसकी एटीएम मशीन की बात करे तो भारत में करीब 400 एटीएम मशीन लगी हुई है. 3400 से भी अधिक ब्रांचों वाला यह बैंक भारत के largest बैंकों की सूचि में आता है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Indian Overseas Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का है. इस बैंक के CEO Partha Pratim Sengupta है इन्होंने इस पद का कार्यभार 24 जुलाई 2020 को संभाला था. इसी के साथ आपको एक और जानकारी दे देता हूँ की इंडियन ओवरसीज बैंक का मुख्यालय चेन्नई, भारत में है.

यह भी पढ़े:

IDBI Bank का मालिक कौन है

HDFC Bank का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here