Home Tecnología Infinix का मालिक कौन है और इनफिनिक्स किस देश की कंपनी है

Infinix का मालिक कौन है और इनफिनिक्स किस देश की कंपनी है

155
0
infinix ka malik kaun hai
infinix ka malik kaun hai

चलिए जानते है Infinix का मालिक कौन है और इनफिनिक्स किस देश की कंपनी है. बहुत से लोगों का मोबाइल खरीदने का एक अच्छा मोबाइल खरीदने का मन तो होता है लेकिन उनका इतना बजट नहीं होता है की एक अच्छे फीचर व क्वालिटी का फ़ोन इतने कम प्राइस में ले सके तो उस समय इनफिनिक्स ही एकमात्र ऐसी कामनी है जिसके मोबाइल आपको कम दाम में अच्छे फीचर के साथ स्मार्टफ़ोन खरीदने के लिए मिलती है.

वैसे भी भारतीय लोग इस कंपनी के बारे में भलीभांति जानते है क्योंकि काफी लोग इस कंपनी के मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करते है. वैसे तो मार्किट में अन्य काफी सारी सस्ते फ़ोन सेल करने वाली कंपनियाँ है लेकिन उनमें बहुत सारी कमी भी होती है दूसरी कंपनी कम प्राइस में इतने सारे फीचर व क्वालिटी नहीं दे पाती है जितनी बेहतरीन क्वालिटी आपको इनफिनिक्स कंपनी के फ़ोन में देखने के लिए मिलती है.

Infinix का मालिक कौन है

इनफिनिक्स कंपनी के मालिक George Zho है. और ये Transsion कंपनी के फाउंडर भी है इनफिनिक्स की शुरुआत Sagem Wireless व Transsion ने मिलकर की थी इसमें से जिसमें पहली फ्रांस की कंपनी है और दूसरी चाइना की कंपनी है लेकिन इनफिनिक्स को होन्गकोंग आधारित कंपनी है. Infinix की शुरुआत साल 2013 में होन्गकोंग से की गई थी.

इनफिनिक्स से जुड़ी अन्य जानकारी:-

इनफिनिक्स का हेडक्वार्टर कहाँ है?

इसका हेडक्वार्टर पेरिस, फ्रांस में है.

Infinix के मालिक की नेट वर्थ कितनी है?

इनफिनिक्स की कुल नेट वर्थ करीब 7 बिलियन डॉलर है.

इनफिनिक्स कहा की कंपनी है?

यह होन्गकोंग की फ़ोन एक्सेसरीज व स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है.

Infinix CEO कौन है?

इनफिनिक्स के सीईओ Benjamin Jiang है जो 2012 से इस पद का कार्यभार संभाल रहे है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Infinix का मालिक कौन है और इनफिनिक्स कहाँ की कंपनी है. यह कंपनी स्मार्टफ़ोन बनाने के साथ साथ कीपैड फ़ोन भी बनाती है जिसका प्राइस 500 से शुरू होता है.

यह भी पढ़े:

Adidas का मालिक कौन है

Snapdeal का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here