Home Tecnología जानिए Jio का मालिक कौन है यह किसकी कंपनी है.

जानिए Jio का मालिक कौन है यह किसकी कंपनी है.

182
0
jio ka malik kaun hai
jio ka malik kaun hai

यह तो आपको पता ही होगा की जिओ क्या है? आपकी जानकारी के लिए बता देता हूँ की जिओ एक मोबाइल टेक कंपनी है. इस पोस्ट में आप जिओ के बारे बहुत कुछ सीखने वाले है. साथ में यह भी जान पाओगे की Jio का मालिक कौन है और इसे कब लॉन्च किया गया था.

जिओ के आने से पहले यदि किसी को फ़ोन कॉल के जरिये बात करनी होती थी तो एयरटेल, आईडिया और बीएसएनएल जैसे कंपनियों की सिम का इस्तेमाल किया जाता था और इसके अलावा कुछ अन्य कम्पनियां भी थी जो इस समय बंद हो चुकी है. वैसे तो दूर संचार मार्किट में बहुत सारी कम्पनियां आई थी लेकिन वे सभी इस मार्किट में टिक नहीं पाई और उन्हें अपनी कंपनी को बंद करना पड़ा.

उस समय यदि हमें किसी से बात करनी पड़ती थी तो बहुत ज्यादा कॉल रेट उस कंपनी को चुकाने पड़ते थे लेकिन इसी समस्या को देखते हुए जिओ ने मौके पर चौका लगाने का काम किया और 2016 में जिओ को इस मार्किट में उतार दिया उस समय इसे बिलकुल फ्री में दिया गया था.

लेकिन बाद में जिओ इसके लिए कुछ मंथली चार्ज लेना शुरू कर दिया और इन्टरनेट बिलकुल फ्री कर दिया इसी तरह लोगों को जिओ की एक आदत सी पढ़ गई थी और लोग खूब Jio सिम का इस्तेमाल करने लगे यह सिम सिर्फ 4G फ़ोन में चलती थी तो उस समय मार्किट में अन्य कंपनियों के 4G बहुत कम लॉन्च हुए थे लेकिन Relience Jio ने अपना 4G मार्किट में पहले ही ला रखा था.

इस वजह से इनके फ़ोन भी बहुत ज्यादा सेल हुए थे. इसी के चलते जिओ ने सिम तो एक बार के लिए बिलकुल फ्री सभी को बाँट दिया लेकिन मोबाइल फ़ोन के जरिये इसने बहुत कमाई की थी.

एक बार फ्री बाँटना था बाद में तो हमेशा पैसा ही पैसा आना था और वही हुआ कुछ समय बाद जिओ ने पैसा लेना शुरू कर दिया और भारत में टेलिकॉम कंपनियों में सबसे टॉप की कंपनी बन गई.

Jio का मालिक कौन है

जिओ के मालिक मुकेश अम्बानी है. जिसे साल 2016 में जिओ सिम के नाम से लॉन्च किया गया था. इसे जिओ टेलिकॉम का नाम दिया गया है. यह रिलाइंस कंपनी का ही हिस्सा है.

मुकेश अम्बानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति है और इनका नाम दुनिया के अमीर व्यक्तियों में टॉप 20 की लिस्ट में भी शामिल रहा है. यह हर बार अपना बिज़नेस एक नए अंदाज में ही करते है और उसे ऊँचाइयों तक भी लेकर जाते है.

Jio किस देश की कंपनी है

रिलायंस जिओ एक भारतीय कंपनी है. जिसका नाम टॉप टेलिकॉम कंपनी में आता है. इस समय भारत में जिओ की सिम हर व्यक्ति के पास मिल जाएगी क्योंकि इनके प्लान अन्य टेलिकॉम कंपनियों से काफी सस्ते है और इन्टरनेट डाटा भी ज्यादा यूज़ करने के लिए मिल जाता है.

आशा करती हूँ की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Jio का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय मुबई, महाराष्ट्र, इंडिया में स्थित है.

यह भी पढ़े:

Mukesh Ambani की एक दिन की कमाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here